ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव में AAP को बहुमत मिलता दिखाता ये बुलेटिन फेक है

वायरल बुलेटिन में गुजरात 2022 चुनाव में AAP को 138 सीटें मिलती दिखाई गई हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल का बताया जा रहा एक ग्राफिक वायरल हो रहा है, जिसमें गुजरात 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) बहुमत हासिल करती दिख रही है. वायरल ग्राफिक में दिखाया गया है कि 182 सीटों में से AAP को 138 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी को 30 सीटें और कांग्रेस को 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. साथ ही ये भी लिखा है कि 1,100 बीजेपी नेताओं ने पार्टी छोड़ AAP जॉइन कर ली है.

वायरल बुलेटिन में गुजरात 2022 चुनाव में AAP को 138 सीटें मिलती दिखाई गई हैं

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन, इस पोस्ट के सभी पहलू पूरी तरह बेबुनियाद हैं

  • निर्वाचन आयोग (ECI) ने अब तक आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.

  • अब तक किसी संस्थान या मीडिया हाउस ने गुजरात चुनाव में AAP की जीत की संभावना नहीं जताई है. न ही 2017 विधानसभा चुनाव में किसी मीडिया हाउस ने AAP को बहुमत मिलने की संभावना जताई थी.

0
  • ये सच है कि गुजरात के नवसरी में मंदिर गिराए जाने के मुद्दे र 1,100 बीजेपी नेताओं ने पार्टी से इस्ताफ दिया, लेकिन ऐसा कोई सबूत हमें नहीं मिला जिससे पुष्टि होती हो कि इन नेताओं ने इस्तीफे के बाद AAP जॉइन की. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने अप्रैल 2022 में ये दावा जरूर किया था कि हिमाचल प्रदेश के 1000 बीजेपी नेताओं ने इस्तीफा दिया है और वो AAP जॉइन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया ? 

निर्वाचन आयोग ने 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 20 अक्टूबर 2022 तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है.

अब वायरल स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च कनरे पर हमें 'SM Headlines' नाम के यूट्यूब चैनल पर 8 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो का थम्बनेल वही था जो वायरल ग्राफिक में दिखाया गया है.

वायरल बुलेटिन में गुजरात 2022 चुनाव में AAP को 138 सीटें मिलती दिखाई गई हैं

हमें SM Headline नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो मिला

सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब/SM Headline

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इस बुलेटिन में दावा किया गया है कि गुजरात के नवसरी में बीजेपी नेताओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए AAP जॉइन कर ली. जब हमने इस दावे के बारे में और जानकारी जुटानी शुरू की, तो पता चला कि ये 2 अलग मामले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • पहला वीडियो जिसमें मनीष सिसोदिया बीजेपी नेताओं के AAP जॉइन करने की बात कहते दिख रहे हैं, वो अप्रैल 2022 का है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिसोदिया ने कहा कि जल्द ही जिला और ब्लॉक स्तर के लगभग 1000 बीजेपी नेता जल्द ही AAP जॉइन करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें आज तक के एंकर सुधीर चौधरी का एक वीडियो भी मिला, जिसमें वो आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बात करते दिख रहे हैं, लेकिन ऐसा कोई बुलेटिन हमें नहीं मिला.

हालांकि, हमें 19 अक्टूबर का एक वीडियो मिला, जिसमें सुधीर चौधरी के हाव-भाव और बैकग्राउंड वायरल ग्राफिक से मेल खा रहे हैं.

वायरल बुलेटिन में गुजरात 2022 चुनाव में AAP को 138 सीटें मिलती दिखाई गई हैं

देखा जा सकता है कि दोनों स्क्रीनशॉट में बैकग्राउंड एक ही है

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बुलेटिन में मनीष सिसोदिया, पूर्व एक्साइज कमिश्नर आरव गोपी कृष्णा और पूर्व डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी पर CBI जांच के बारे में बताया गया है.

अब हमने आज तक पर 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव से जुड़ी रिपोर्ट्स देखीं, जिससे पुष्टि हो सके कि क्या ऐसे कोई आंकड़े आज तक ने पिछले चुनाव में दिखाए थो जो वायरल ग्राफिक में दिख रहे हैं ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज तक की रिपोर्ट में बताया गया था कि बीजेपी ने 2017 गुजरात चुनाव में 99 सीटें और कांग्रेस ने 77 सीटें जीतीं. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीतीं.

चूंकि सुधीर चौधरी साल 2017 में जी न्यूज में थे, हमने जी न्यूज की इलेक्शन कवरेज भी देखी. हमें वायरल ग्राफिक से मिलती कोई रिपोर्ट नहीं मिली. साफ है कि वायरल ग्राफिक में दिखाए जा रहे आंकड़ों का तथ्यों से कोई वास्ता नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×