ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह चौहान टीवी पर लोगों की पिटाई देख नहीं मुस्कुरा रहे, एडिटेड है वीडियो

ओरिजनल वीडियो जून 2021 का है, जिसमें शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी की 'मन की बात' देखते नजर आ रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें शिवराज सिंह चौहान टीवी देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. टीवी में दिखाया जा रहा है पुलिसकर्मी लोगों को पीटते दिख रहे हैं. इस वीडडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान लोगों को पिटता देख ''खुश'' हो रहे हैं.

राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे पर हाल में ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं. ऐसे में ये दावा शेयर हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि न तो ये वीडियो हाल का है और न ही इसमें शिवराज सिंह लोगों को देखकर हंस रहे हैं. ओरिजिनल वीडियो जून, 2021 का है, जिसे शिवराज सिंह चौहान के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया गया था. इसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' को देख रहे हैं.

ओरिजिनल वीडियो में पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दुलारिया गांव के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के अनुरोध करते दिख रहे हैं.

दावा

वीडियो शेयर कर दावे में लिखा गया है, "देश के बेरोजगार युवाओं पर सरकारी पुलिस की लाठियां बरस रही है और उस पर हमारे प्रदेश के मुखिया आदरणीय शिवराज सिंह चौहान मुस्कुरा कर आनंद ले रहे हैं यह इस देश के युवाओं को देखना चाहिए समझना चाहिए कि हमारे सरकार में बैठे नुमाइंदे किस तरह की सोच और विचार रखते हैं एक दृश्य."

ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने शिवराज सिंह चौहान के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स चेक किए. हमें उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 27 जून 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

वायरल वीडियो और ओरिजिनल वीडियो के फ्रेम्स को आपस में कंपेयर करने पर, हमने पाया कि दोनों एक जैसे ही हैं.

ओरिजिनल वीडियो में शिवराज सिंह 'मन की बात' देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी को एमपी के दुलारिया नाम के एक गांव एक शख्स से वैक्सीनेशन के मुद्दे पर बात करते हुए सुना जा सकता है.

मतलब साफ है कि टीवी स्क्रीन में दिखने वाले वीडियो को एडिट कर कोई दूसरा वीडियो लगा दिया गया है और गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×