ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम युवक के बुर्का पहन कर वोट डालने का सच

मुस्लिम युवक बुर्का पहने हुए है और दावा किया जा रहा है कि ये लोग महिला बनकर बोगस वोट डाल रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या है दावा?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में एक मुस्लिम युवक बुर्का पहने हुए है और दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ये लोग महिला बनकर बोगस वोट डाल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ट्विटर यूजर चौकीदार आकाश ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''तीन तलाक के बाद, मुस्लिम महिलाएं बीजेपी को वोट देने वाली थी...लेकिन मुजफ्फरनगर में बड़ी तादाद में मुस्लिम बुर्का पहन कर बूथ में नजर आ रहे हैं..''

मुस्लिम युवक बुर्का पहने हुए है और दावा किया जा रहा है कि ये लोग महिला बनकर बोगस वोट डाल रहा है
ये उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट जो बाद में चौकिदार आकाश ने डिलीट कर दिया था.
(फोटो:Twitter Screenshot)

केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी के कैंडिडेट संजीव बालियान के बयान को भी लिखा. केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ''बुर्के में मुस्लिम महिलाओं के चेहरे चेक नहीं किए जा रहे हैं. इसके आड़ में फर्जी वोटिंग हो रही है. अगर इसमें कुछ एक्शन नहीं लिया जाएगा तो मैं फिर से चुनाव की मांग करूंगा.''

ट्विटर और फेसबुक पर कई सारे लोग यही बात कह रहे थे.

In Muzzafarnagar, Women are not allowed to come outside & cast vote coz they think they might vote for BJP after Triple...

Posted by Chowkidar Hitesh Tiwary on Thursday, April 11, 2019

इस तस्वीर की सच्चाई क्या है?

एक बार इस फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. ये फोटो 2015 की है.

मुस्लिम युवक बुर्का पहने हुए है और दावा किया जा रहा है कि ये लोग महिला बनकर बोगस वोट डाल रहा है

2015 में कई रिपोर्ट्स में ये तस्वीर लगाई गई थी. खबर थी कि ये शख्स आरएसएस का है और किसी मंदिर में इसने बीफ फेंकने की कोशिश की थी. बुर्के में इस शख्स ने धार्मिक दंगे फैलाने की कोशिश की थी.

ये तस्वीर पुरानी है और गलत संदर्भ में शेयर की जा रही है. ये वो शख्स नहीं है जिसे बुर्का पहन कर बोगस वोट करने वाला बताया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×