ADVERTISEMENTREMOVE AD

संबित पात्रा की फुटपाथ पर खाना खाते हुए इस तस्वीर का क्या है सच?

संबित पात्रा की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने फुटपाथ पर खाना खाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रवक्ता और पुरी से लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें पात्रा सड़क पर बने फुटपाथ पर बैठकर खाना खाते दिख रहे हैं. द क्विंट ने जब इस वायरल हो रही तस्वीर की पड़ताल की तो पता चला कि उसे फोटोशॉप कर बनाया गया है और शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है दावा?

संबित पात्रा की तस्वीर जिसमें वो फुटपाथ पर बैठकर खाना खा रहे हैं. उसे ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इस फोटो ने मोदी सरकार की सारी पोल खोलकर रख दी है. कांग्रेस नेता और 90 के दशक की एक्ट्रेस नगमा मोरारजी ने इस फोटो को शेयर किया और लिखा कि पात्रा कि इस फोटो ने मोदी के सारे झूठ की पोल खोल दी. उनके ट्वीट को अभी तक 358 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया और उसे 939 से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है.

बाकी के बहुत लोगों ने यही तस्वीर इसी ट्वीट के साथ शेयर की है.

इस फोटो के शेयर करने के पीछे ये मंशा है कि पीएम मोदी के किए वादों के मुताबिक गरीब लोगों को न ही उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला, न ही बिजली की सुविधा, न ही डिजिटल इंडिया का फायदा हुआ और न ही स्मार्ट सिटी का.

तस्वीर सच्ची या झूठी?

इस तस्वीर के साथ छेड़खानी की गई है. ऐसा दिखाया जा रहा है कि संबित पात्रा सड़क किनारे दो गरीब लोगों के साथ खाना खा रहे हैं. वैसे रिवर्स इमेज में सर्च करने से कुछ खास पता नहीं चला लेकिन इसे फ्लिप करने के बाद जब रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो इसकी सच्चाई पता चली.

फोटोशॉप करने के बाद संबित पात्रा की जो तस्वीर वायरल की जा रही है वो संबित पात्रा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ली गई है. ये तस्वीर 31 मार्च को पोस्ट की गई थी.

नीचे वो तस्वीर है जो फोटोशॉप के लिए इस्तेमाल की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×