ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायली दूतावास ने जिसे डॉल बताया, वो सच में फिलिस्तीनी बच्चे की लाश है

Israel - Hamas war के बीच फ्रांस में इजरायली के दूतावास ने दावा किया था कि हमास ने बच्चे की लाश का बताकर डॉल का वीडियो शेयर किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कई यूजर ये दावा कर रहे हैं कि वायरल हो रहे फिलिस्तीन (Palestine) के वीडियो में एक शख्स के हाथ में बच्चे की लाश नहीं बल्कि एक डॉल है.

यूजर्स ने क्या कहा ? : फ्रांस में स्थित इजरायली (Israel) दूतावास के ऑफिशियल X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा "हमास ने गलती से एक गुड़िया (हां, एक गुड़िया) का वीडियो पब्लिश कर दिया, जिसका उद्देश्य लोगों को ये यकीन दिलाना था कि इजरायली हमलों के बाद एक बच्चे की मौत हो गई."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Israel - Hamas war के बीच फ्रांस में इजरायली के दूतावास ने दावा किया था कि हमास ने बच्चे की लाश का बताकर डॉल का वीडियो शेयर किया है.

ये पोस्ट कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

(नोट: वीडियो विचलित करने वाला हो सकता है, इसलिए हमने इस स्टोरी में वीडियो से जुड़ा कोई लिंक शेयर नहीं किया है.)

क्या ये सच है ? : हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे पुष्टि होती हो कि वीडियो में बच्चा नहीं डॉल है.

  • द क्विंट ने गाजा के वीडियोग्राफर Moamen Al-Halabi से संपर्क किया, उन्होंने पुष्टि की कि गाजा के अल-शिफा हॉस्पिटल का ये वीडियो उन्होंने ही शूट किया था.

  • वीडियोग्राफर ने ये भी बताया कि वीडियो में दिख रहे बच्चे का नाम Omar Al-Banna है, जिसकी उम्र लगभग साढ़े चार साल है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो के लंबे वर्जन से की-फ्रेम निकालकर हमने गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इससे हम इंस्टाग्राम हैंडल 'momen.h1' पर 12 अक्टूबर को अपलोड किए गए वीडियो तक पहुंचे.

Israel - Hamas war के बीच फ्रांस में इजरायली के दूतावास ने दावा किया था कि हमास ने बच्चे की लाश का बताकर डॉल का वीडियो शेयर किया है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 4 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं

सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • द क्विंट ने इस यूजर से संपर्क किया तो उसने अपना नाम Moamen Al-Halabi बताया. और पुष्टि की कि उसने ही ये वीडियो 12 अक्टूबर को रिकॉर्ड किया था.

  • Moamen ने कहा कि बच्चा साढ़े चार साल का था और उसका नाम Omar Al-Banna था. ये बच्चा गाजा के अल जायतौन के पास रहता था.

"वह (बच्चा) पड़ोस में हुए उस इजरायली हवाई हमले में मारा गया, क्योंकि वह वहीं रहता था. यह नागरिकों के लिए बना एक नागरिक आवासीय इलाका है. वीडियो गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल में लिया गया था. मैं वही शख्स हूं जिसने वीडियो बनाया"
मोमन अल - हलाबी, फोटोग्राफर
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • हमारे आग्रह पर फोटोग्राफर ने मृतक बच्चे की कई और तस्वीरें भी भेजीं. हालांकि, हम उन्हें इस स्टोरी में पब्लिश नहीं कर सकते क्योंकि वह दृश्य विचलित करने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

और भी कई सबूत हैं : कुछ कीवर्ड सर्च करने से हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट Getty Images पर भी एक फोटो मिली, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स एक मृतक बच्चे को हाथ में थामे दिख रहा है.

फोटो जिस कैप्शन के साथ अपलोड की गई है उसका हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा ''12 अक्टूबर, 2023 को गाजा शहर में लगातार छठे दिन इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी होने के चलते हवाई हमलों से प्रभावित एक इमारत में मारे गए पीड़ितों के अंतिम संस्कार के दौरान एक फिलिस्तीनी व्यक्ति ने कफन में लिपटे एक बच्चे को पकड़ रखा है. "

Israel - Hamas war के बीच फ्रांस में इजरायली के दूतावास ने दावा किया था कि हमास ने बच्चे की लाश का बताकर डॉल का वीडियो शेयर किया है.

फोटो 12 अक्टूबर को ली गई थी. 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/Getty Images

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वायरल वीडियो और गेटी इमेजेस की फोटो की तुलना करने पर साफ हो रहा है कि दोनों ही विजुअल में बच्चे की लाश को हाथ में रखे दिख रहा शख्स एक ही है.

Israel - Hamas war के बीच फ्रांस में इजरायली के दूतावास ने दावा किया था कि हमास ने बच्चे की लाश का बताकर डॉल का वीडियो शेयर किया है.

दोनों तस्वीरों में यही शख्स देखा जा सकता है

फोटो : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम/गेटी इमेजेस/Altered by Quint Hindi

  • दोनों तस्वीरें मोहम्मद आबेद नाम के शख्स ने ली हैं. इस शख्स ने न्यूज एजेंसी एसोसिएट फ्रांस प्रेस (AFP) से पुष्टि भी की है कि फोटो में उस व्यक्ति को एक गुड़िया नहीं बल्कि एक बच्चे की लाश पकड़े हुए देखा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमले से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट : न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक अल जायतोन के कई इलाकों में इजरायल ने 12 अक्टूबर को कथित तौर पर हवाई हमले किए थे.

  • हमें एक और फोटो मिली, जिसमें यही शख्स ग्रे रंग की टीशर्ट में देखा जा सकता है. इस फोटो में हाथ में बच्चे को लिए ये शख्स रोता दिख रहा है.

Israel - Hamas war के बीच फ्रांस में इजरायली के दूतावास ने दावा किया था कि हमास ने बच्चे की लाश का बताकर डॉल का वीडियो शेयर किया है.

हमले से जुड़े विजुअल


ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि हमास ने मृत बच्चे का जो वीडियो शेयर किया, उसमें असल में बच्चा नहीं एक डॉल है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×