इजरायल (Israel) और हमास के बीच जंग जारी है. ऐसे में इस हफ्ते सोशल मीडिया पर इजरायल और फिलिस्तीन से जोड़कर कई गलत दावे किए गए. कभी इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और उनके बेटे की तस्वीर तो कभी हॉस्पिटल में पड़ी महिला का वीडियो इस जंग से जोड़कर शेयर किया गया.
इसके अलावा, अमर्त्य सेन (Amartya Sen) के निधन की झूठी खबर से लेकर मशीन का इस्तेमाल कर 'नकली गेहूं' बनाने के वीडियो तक. इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल तमाम झूठे दावों की पड़ताल एक जगह एक साथ पढ़िए.
इजरायल-हमास के बीच हालिया युद्ध की है बेटे को विदा करते PM नेतन्याहू की ये फोटो?
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और उनके बेटे की ये फोटो शेयर कर दावा किया गया कि हमास के साथ जारी इजरायल की जंग में नेतन्याहू का बेटा भी लड़ने जा रहा है.
इस फोटो में नेतन्याहू अपने छोटे बेटे अवनेर नेतन्याहू को सेना में जाते वक्त अलविदा कहते ही दिख रहे हैं, लेकिन इस फोटो का हालिया हमास-इजरायल युद्ध से कोई संबंध नहीं. ये फोटो साल 2014 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
भारतीय महिला की हत्या करते हमास का है ये वीडियो?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक शख्स अरबी में बात करता दिख रहा है. पहली नजर में देखने पर लगता है कि ये शख्स कुछ चेतावनी दे रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना की वर्दी में ये शख्स जिस घर में घुसा है उसमें एक महिला विकलांग है और दूसरी बुजुर्ग महिला पलंग पर है.
इसे शेयर कर दावा किया गया कि फिलिस्तीन में हमास ने एक विकलांग इजरायली महिला और उसकी देखभाल कर रहे भारतीय की हत्या कर दी.
पड़तालम में हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स आतंकी संगठन हमास की अल कासम ब्रिगेड का है, लेकिन वो इसमें भारतीय महिला की हत्या की बात नहीं कह रहा. असल में ये शख्स कह रहा है कि वो महिलाओं और बीमारों को नुकसान नहीं पहुंचा रहे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
अमर्त्य सेन के निधन की अफवाह फैली, मीडिया संस्थानों ने भी सच मान ली
अर्थशास्त्र में नोबल प्राइज विजेता अमर्त्य सेन के निधन से जुड़ा दावा कई न्यूज वेबसाइटों और सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया.
सबसे पहले ये दावा इस साल अर्थशास्त्र में नोबेल पाने वाली क्लाउडिया गोल्डिन के नाम पर बने एक फर्जी अकाउंट से शेयर किया गया था.
हालांकि, इसी अकाउंट ने थोड़ी देर बाद पोस्ट करके बताया कि ये एक फर्जी अकाउंट है जो अर्थशास्त्री क्लाउडिया के नाम पर बनाया गया है.
अमर्त्य सेन की बेटी नंदना सेन ने भी ट्वीट कर अपने पिता के निधन से जुड़ी खबर को फर्जी बताया है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
क्या इस वीडियो में मशीन से बनाया जा रहा नकली गेहूं?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खराब प्लास्टिक को मशीन में डाला जा रहा है और फिर उससे छोटे-छोटे दानों जैसा कुछ बनाया जा रहा है. इस शेयर कर दावा किया गया कि वीडियो में मशीन का इस्तेमाल कर नकली गेहूं बनते देखा जा सकता है.
पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा गलत है. वीडियो में मशीन प्लास्टिक से गेहूं बनाती नहीं, बल्कि प्लास्टिक रिसाइकल कर रही है.
मशीन से आखिर में जो प्रोडक्ट निकल रहा है वो प्लास्टिक गैन्यूल्स (दाने) हैं. जिनका इस्तेमाल फिर से प्लास्टिक की चीजें बनाने के लिए किया जाता है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
क्या KBC में CM शिवराज सिंह चौहान को 'घोषणा मशीन' बताता सवाल पूछा गया?
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की क्लिप शेयर कर एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज किया जा रहा है. इस क्लिप में अमिताभ शो कंटेस्टेंट से सवाल पूछते दिख रहे हैं, ''इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है?"
इसके जवाब में कंटेस्टेंट जवाब में शिवराज सिंह चौहान का नाम लेते दिख रहे हैं.
KBC में ऐसा कोई भी सवाल नहीं पूछा गया. बल्कि, इसकी जगह कोई और सवाल पूछा गया था, जिसे एडिट कर ये सवाल अलग से जोड़ दिया गया है.
इसके अलावा, वीडियो में दिखने वाले केबीसी कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी ने भी वीडियो जारी कर इस वीडियो को एडिटेड बताया है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)