कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023 Result) के नतीजे 13 मई को आए और कांग्रेस पार्टी ने बहुमत हासिल किया. नतीजों के बाद से ही सोशल मीडिया पर कर्नाटक से जुड़े कई भ्रामक दावे किए गए. यही नहीं, फेक न्यूज फैलाने वालों ने इस बार क्रिकेटर्स को भी घसीटा. क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ ने इन सभी दावों की पड़ताल की और सच आप तक पहुंचाया. एक नजर में जानिए सभी गलत दावों का सच.
राहुल गांधी ने कही 'हिंदुओं'को बाहर निकालने की बात
वीडियो एक लंबे वीडियो का छोटा सा हिस्सा भर है, जिसे भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी को ये कहते सुना जा सकता है, ''हमें इन 'हिंदुत्ववादियों' को बाहर निकालना है और हिंदुओं का शासन वापस लाना है."
पूरी पड़ताल यहां देखें
विराट कोहली ने की राहुल गांधी के समर्थन में इंस्टाग्राम पोस्ट ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में की गई एक इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ये स्टोरी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपलोड की थी.
इसके अलावा यूजरनेम और ब्लूटिक के बीच स्पेस असली स्टोरी और वायरल स्क्रीनशॉट में अलग है. यही गलती ब्लू टिक और समय के बीच के स्पेस में भी साफ देखी जा सकती है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
पुलिस को धमकाते शख्स का वीडियो कर्नाटक चुनाव के बाद का है?
पुलिसकर्मी को धमकाते दिख रहे शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है
ये वीडियो कर्नाटक का नहीं, महाराष्ट्र के चोपडा का है. ये घटना 2018 की है. तब चोपडा बस स्टॉप के पास एक जगह को खाली करने के लिए कहने पर मुस्लिम दुकानदारों ने पुलिसकर्मी को धमकी दी थी.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सचिन के पैर छूते MS धोनी की ये फोटो असली है ?
सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस फोटो में धोनी को सचिन के पैर छूते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि धोनी ने हाल में चल रहे IPL के दौरान सचिन के पैर छुए.
वायरल फोटो एडिटेड है. ओरिजनल फोटो में दोनों क्रिकेटर 8 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से पहले एक-दूसरे से बात करते और हंसते हुए दिख रहे हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
पुजारी की जान बचाते मुस्लिम परिवार का ये वीडियो असली है ?
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जमीन पर बीमार हालत में पड़े एक शख्स के पास एक बच्चा बैठा दिख रहा है. वीडियो में पास से बाइक से गुजरते दो लोग, जिनमें से एक महिला ने बुर्का पहन रखा है, उस शख्स के पास आकर उसकी मदद करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अचानक से रास्ते में एक पुजारी की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद वहां से गुजर रही हिजाब पहनी एक महिला और उसके पति ने पुजारी की जान बचाई.
वायरल हो रहा वीडियो असली घटना का नहीं, स्क्रिप्टेड है. ओरिजनल वीडियो में दिए गए डिसक्लेमर के मुताबिक, ये वीडियो लोगों को 'जागरूक' करने के लिए बनाया गया है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)