ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP: कर्नाटक चुनाव नतीजे, विराट-सचिन-धोनी से जुड़े भ्रामक दावों का सच

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023 Result) के नतीजे 13 मई को आए और कांग्रेस पार्टी ने बहुमत हासिल किया. नतीजों के बाद से ही सोशल मीडिया पर कर्नाटक से जुड़े कई भ्रामक दावे किए गए. यही नहीं, फेक न्यूज फैलाने वालों ने इस बार क्रिकेटर्स को भी घसीटा. क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ ने इन सभी दावों की पड़ताल की और सच आप तक पहुंचाया. एक नजर में जानिए सभी गलत दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने कही 'हिंदुओं'को बाहर निकालने की बात 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल ने कहा है कि हिंदुओं और 'हिंदुत्ववादियों' को देश से बाहर निकाल देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)


वीडियो एक लंबे वीडियो का छोटा सा हिस्सा भर है, जिसे भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी को ये कहते सुना जा सकता है, ''हमें इन 'हिंदुत्ववादियों' को बाहर निकालना है और हिंदुओं का शासन वापस लाना है."

पूरी पड़ताल यहां देखें

0

विराट कोहली ने की राहुल गांधी के समर्थन में इंस्टाग्राम पोस्ट ? 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में की गई एक इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ये स्टोरी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपलोड की थी.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इसके अलावा यूजरनेम और ब्लूटिक के बीच स्पेस असली स्टोरी और वायरल स्क्रीनशॉट में अलग है. यही गलती ब्लू टिक और समय के बीच के स्पेस में भी साफ देखी जा सकती है.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

हमने वायरल फोटो की तुलना इंस्टाग्राम पर द क्विंट की असली इंस्टाग्राम स्टोरी से भी की 

फोटो : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम/Altered by Quint Hindi

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस को धमकाते शख्स का वीडियो कर्नाटक चुनाव के बाद का है? 

पुलिसकर्मी को धमकाते दिख रहे शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये वीडियो कर्नाटक का नहीं, महाराष्ट्र के चोपडा का है. ये घटना 2018 की है. तब चोपडा बस स्टॉप के पास एक जगह को खाली करने के लिए कहने पर मुस्लिम दुकानदारों ने पुलिसकर्मी को धमकी दी थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन के पैर छूते MS धोनी की ये फोटो असली है ? 

सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस फोटो में धोनी को सचिन के पैर छूते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि धोनी ने हाल में चल रहे IPL के दौरान सचिन के पैर छुए.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वायरल फोटो एडिटेड है. ओरिजनल फोटो में दोनों क्रिकेटर 8 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से पहले एक-दूसरे से बात करते और हंसते हुए दिख रहे हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुजारी की जान बचाते मुस्लिम परिवार का ये वीडियो असली है ? 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जमीन पर बीमार हालत में पड़े एक शख्स के पास एक बच्चा बैठा दिख रहा है. वीडियो में पास से बाइक से गुजरते दो लोग, जिनमें से एक महिला ने बुर्का पहन रखा है, उस शख्स के पास आकर उसकी मदद करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अचानक से रास्ते में एक पुजारी की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद वहां से गुजर रही हिजाब पहनी एक महिला और उसके पति ने पुजारी की जान बचाई.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वायरल हो रहा वीडियो असली घटना का नहीं, स्क्रिप्टेड है. ओरिजनल वीडियो में दिए गए डिसक्लेमर के मुताबिक, ये वीडियो लोगों को 'जागरूक' करने के लिए बनाया गया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×