ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिजाब विवाद: कर्नाटक की 'हिजाब गर्ल' मुस्कान की नहीं है ये वायरल फोटो

वायरल हो रही इस फोटो में कर्नाटक में 'जनता दल सेक्युलर' पार्टी की सदस्य नजमा नजीर हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिजाब विवाद (Hijab Controversy) के बीच सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि कोलाज में पहली तस्वीर उसी मुस्कान की है, जिन्हें कर्नाटक में हिजाब पहनकर स्कूल जाते वक्त युवकों की भीड़ ने घेर लिया था.

कोलाज को शेयर कर ये दावा करने की कोशिश हो रही है कि मुस्कान आमतौर पर जींस टीशर्ट में फोटो खिंचाती हैं और स्कूल जाते वक्त प्रोपेगैंडा के लिए उन्होंने हिजाब और बुर्का पहना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि कोलाज में एक तस्वीर उस घटना की है जब कर्नाटक में हिजाब पहनी स्कूल जाते वक्त कुछ युवकों ने घेर लिया था. लेकिन, दूसरी तस्वीर में मुस्कान नहीं बल्कि कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर पा र्टी की नेता नज़मा नज़ीर हैं.

दावा

वायरल हो रहे कोलाज में पहली तस्वीर में लिखा है - ये है आम जिंदगी, और फिर हिजाब पहने युवती की तस्वीर में लिखा है - ये है प्रोपेगैंडा जिंदगी.

वायरल हो रही इस फोटो में कर्नाटक में 'जनता दल सेक्युलर' पार्टी की सदस्य नजमा नजीर हैं

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

फेसबुक पर बड़े पैमाने पर ये फोटो इसी दावे से वायरल हो रही है.

वायरल हो रही इस फोटो में कर्नाटक में 'जनता दल सेक्युलर' पार्टी की सदस्य नजमा नजीर हैं

लिंक का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया. दावे करते पोस्ट का अर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यही फोटो Najma Nazeer Chikkanerale नाम की फेसबुक प्रोफाइल में मिली. फेसबुक पर ये फोटो 13 जुलाई, 2018 को अपलोड की गई थी.

वायरल हो रही इस फोटो में कर्नाटक में 'जनता दल सेक्युलर' पार्टी की सदस्य नजमा नजीर हैं

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फेसबुक अकाउंट की कई अन्य तस्वीरों से इस फोटो को मिलाने पर साफ हो रहा है कि ये एक ही युवती की तस्वीरें हैं. 2020 को अपलोड की गई एक अन्य फोटो से वायरल फोटो को मिलाकर देखने पर साफ हो रहा है कि ये तस्वीर नजमा नजीर की है.

वायरल हो रही इस फोटो में कर्नाटक में 'जनता दल सेक्युलर' पार्टी की सदस्य नजमा नजीर हैं

नजमा नजीर की ही है ये फोटो

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिजाब में स्कूल जाती जिस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, असल में नाम मुस्कान है. इंडियन एक्सप्रेस ने विवाद के बाद मुस्कान का इंटरव्यू लिया था. साफ है कि ये दोनों युवतियां अलग-अलग हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर एक बताया जा रहा है.

नजमा नजीर के फेसबुक अकाउंट से पता चलता है कि वे 'जनता दल सेक्युलर' पार्टी की सदस्य हैं. फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज से बातचीत में नजमा नज़ीर ने ये पुष्टि की कि वायरल हो रही फोटो में वही हैं.

साफ है - सोशल मीडिया पर कोलाज को शेयर करते हुए किया जा रहा ये दावा सही नहीं है कि उसमें पहली फोटो हिजाब गर्ल मुस्कान की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×