ADVERTISEMENTREMOVE AD

किरण बेदी का दावा ‘सूरज भी करता है ऊं का उच्चारण’,फेक निकला वीडियो

जिस वक्त ये स्टोरी लिखी गई तब तक इस ट्वीट किए गए वीडियो को 6 लाख से ज्यादा देख चुके हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा:

पुडुचेरी की गवर्नर और पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी ने 4 जनवरी को एक अजब-गजब वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया कि नासा ने सूर्य की ध्वनि को रिकॉर्ड किया है, और ये ध्वनि सुनने में ‘ओम’ जैसी सुनाई पड़ती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जिस वक्त ये स्टोरी लिखी गई तब तक इस ट्वीट किए गए वीडियो को 6 लाख से ज्यादा देख चुके हैं
किरण बेदी ने 4 जनवरी को एक अजब-गजब वीडियो शेयर किया
(फोटो: ट्विटर/Kiran Bedi)

जिस वक्त ये स्टोरी लिखी गई तब तक इस ट्वीट किए गए वीडियो को 6 लाख से ज्यादा देख चुके थे. इस ट्वीट पर करीब 22 हजार लाइक, 7 हजार रीट्वीट हो चुके हैं.

0

दावा सही या गलत?

द क्विंट ने ये वेरीफाई करने की कोशिश की और पाया कि इस वीडियो में जो दावा किया गया है वो बिल्कुल भी सही नहीं है. नासा ने ऐसी कोई भी रिपोर्ट जारी नहीं की है, जो दावा करती हो कि सूर्य से ओम जैसी आवाज सुनी गई.

हमने क्या पाया:

जब हमने ‘Sound of Sun by NASA’ इस की वर्ड से इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें ये वीडियो मिला. ये वीडियो नासा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 25 जुलाई 2018 को अपलोड किया था.

नासा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने 20 साल तक सूर्य की आवाज और उसके मूवमेंट पर खोज की. रिपोर्ट में ये निकला कि सूर्य से हल्की धड़कन वाली हर्टबीट पैदा होती है.

नासा के ट्वीट किए गए वीडियो में आप सुन सकते हैं ये आवाज हमिंग लग रही है. ये आवाज कहीं से भी ‘ओम’ जैसी नहीं लग रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×