ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fake News में फंसे रिजिजू, PM मोदी की तारीफ वाला ट्वीट हटाना पड़ा

किरण रिजिजू ने फेक वीडियो जारी कर पीएम मोदी की तारीफ की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की भरमार की वजह से कई लोग इनके चक्कर में आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू के साथ भी हुआ.

रिजिजू ने 30 जून को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें एक छोटा बच्चा फुटबॉल जग्लिंग कर रहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''हमारे पीएम मोदी जी ने खेलों पर काफी जोर दिया है ,खासकर फुटबॉल पर. हमारी भारतीय टीम अब काफी अच्छा प्रदर्शन रही है और नई पीढ़ी भी काफी रुचि दिखा रही है. मैं काफी आशावादी हूं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किरण रिजिजू ने फेक वीडियो जारी कर पीएम मोदी की तारीफ की

हालांकि इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने ट्व‍िटर पर किरण रिजिजू का मजाक भी उड़ाया, क्योंकि ये वीडियो ब्राजील के बच्चे का है. सच्‍चाई सामने आने के बाद अब ये ट्वीट किरण रिजिजू के अकाउंट से डिलीट कर दिया गया है.

वीडियो में कौन है ये बच्चा?

ALT news के मुताबिक, उसने ये वीडियो गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च की और Imgur पर ये जब वीडियो मिला, तो उसमें कैप्शन लिखा था कि ब्राजील का बच्चा फुटबॉल जग्लिंग कर रहा है. Imgur एक ऑनलाइन इमेज शेयरिंग पोर्ट है.

इसी वीडियो को रिजिजू ने शेयर किया था. ALTNews के मुताबिक, बच्चे का नाम मैक्रो एंटोनियो है. 6 साल का ये बच्चा फुटबॉल में अभी से 'महारथी' बन गया है. बच्चे को अगला 'नेमार' भी कहा जा रहा है.

(इनपुट ALT news से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×