ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018 : जापान का सपना टूटा, बेल्जियम पहुंचा क्वार्टर फाइनल में

अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला ब्राजील से होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेल्जियम ने फीफा विश्व में खेले गए रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की. मिडफील्डर नासेर चैडली की तरफ से इंजुरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत बेल्जियम ने जीत हासिल की. अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला ब्राजील से होगा.

चैडली के अलावा बेल्जियम के लिए जान वर्टोंगन और मारोआन फेलानी ने गोल किए. जापान के लिए गेंकी हारागुची और ताकाशी इनुइ ने गोल दागे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जापान की तेज शुरुआत

जापान ने सबकी उम्मीदों के विपरीत तेज शुरुआत की. पहले मिनट के अंदर ही मिडफील्डर शिंजी कगावा ने बेल्जियम के बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए.

बेल्जियम जल्द ही इस शुरुआती झटके से उबरा और गेंद पर कंट्रोल बनाने की कोशिश की. 10वें मिनट में ड्रेइस मर्टेस को बॉक्स के पास गेंद मिली, हालांकि वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए. 

मैच के 25वें मिनट में मर्टेस ने दाईं छोर से बॉक्स में मौजूद स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू को पास दिया. जापान के डिफेंडरों ने बॉक्स में लुकाकू को और बेल्जियम शुरुआती बढ़त नहीं बना पाई. तीन मिनट बाद, बेल्जियम के अनुभवी खिलाड़ी विंसेंट कॉम्पनी को बॉक्स में केविन डे ब्रूयन ने पास दिया लेकिन वह हेडर से गोल दागने में कामयाब नहीं हो पाए.

अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला ब्राजील से होगा.
जापा की तेज शुरुआत रही मैच में
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेकंड हाफ में भी जापान का दबदबा

जापान ने दूसरे हाफ की अप्रत्याशित शुरुआत की और 48वें मिनट में गाकू शिबासकी ने अपने हाफ में बेल्जियम के खिलाड़ी से गेंद छीनी और गेंकी हारागुची को पास दिया.

हारागुची गेंद के साथ शानदार दौड़ लगाई और बॉक्स के पास दाएं छोर से गोल करके अपने टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

इसके चार मिनट बाद, मिडफील्डर ताकाशी इनुइ ने बेल्जियम के बॉक्स के बाहर फिर से हलचल बचाई और विपक्षी टीम के डिफेंडर एवं स्टार गोलकीपर थिबॉट कार्टुआ को छकाते हुए मैच का दूसरा गोल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला ब्राजील से होगा.
क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला ब्राजील से
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेल्जियम ने की शानदार वापसी

टूर्नामेंट में पहली बार दो गोल से पिछड़ने वाली बेल्जियम ने संयम नहीं खोया. 69वें मिनट में बेल्जियम को कॉर्नर मिला और बॉक्स में मौजूर लंबे कद के डिफेंडर जाना वर्टोंगन ने हेडर से अपनी टीम के लिए मैच का पहला गोल किया.

अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला ब्राजील से होगा.
डिफेंडर जाना वर्टोंगन ने हेडर से अपनी टीम के लिए मैच का पहला गोल किया.
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
दो गोल की बढ़त को कम करने के बाद बेल्जियम का आत्मविश्वास बढ़ा और 74वें मिनट में चेल्सी से खेलने वाले स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड ने दाईं छोर से बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर हेडर से गोल करके मारोआन फेलानी ने अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया. 

मैच के अंतिम 10 मिनटों में दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले. 94वें मिनट में जापान को कॉर्नर मिला जिस पर बेल्जियम ने तेज काउंटर अटैक किया और नासेर चैडली ने मैच का निर्णायक गोल करके अपनी टीम को जीत दिला दी.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- FIFA 2018: नेमार के दम पर ब्राजील की जीत, मेक्सिको का सपना चकनाचूर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×