ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने भाषण में सिर्फ अल्पसंख्यकों की बात नहीं की, एडिटेड है वीडियो

राहुल गांधी का वीडियो एडिट कर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के आरोपों के साथ शेयर किया जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक एडिट किया हुआ वीडियो वायरल है. इसमें राहुल कहते दिख रहे हैं

''देश का एक्स-रे कर देंगे, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. माइनॉरिटीज (अल्पसंख्यकों) को पता लग जाएगा कि इस देश में उनकी भागीदारी कितनी है. इसके बाद हम फाइनेंशियल और इंस्टीट्यूशनल सर्वे करेंगे. ये पता लगाएंगे कि हिंदुस्तान का धन किसके हाथों में है. कौनसे वर्ग के हाथ में है. और इस ऐतिहासिक कदम के बाद हम क्रांतिकारी काम शुरू करेंगे. जो आपका हक बनता है, वो हम आपके लिए आपको देने का काम करेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये वीडियो ऐसे वक्त पर शेयर किया जा रहा है जब दो दिन पहले ही राजस्थान के बांसवाड़ा की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि, वो देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का मानते हैं. क्विंट ने इस दावे की पड़ताल भी की है. राहुल गांधी के इस वीडियो को ऋषि बागरी नाम के X यूजर ने शेयर किया.

राहुल गांधी का वीडियो एडिट कर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के आरोपों के साथ शेयर किया जा रहा है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ? : नहीं, राहुल गांधी के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. अपने भाषण में राहुल जिस वाक्य में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों की बात कर रहे हैं. उस वाक्य से एडिटिंग के जरिए बाकी वर्गों का नाम हटाया गया, ये दावा करने के लिए कि राहुल सिर्फ अल्पसंख्यकों की बात कर रहे हैं. असल में राहुल ये कह रहे हैं कि फाइनेंशियल सर्वे से पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों को पता चल जाएगा कि किसके पास कितनी संपत्ति है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने सबसे पहले राहुल गांधी का वो पूरा भाषण सर्च किया, जिसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है. हमें राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ये भाषण मिला. वीडियो 6 अप्रैल को हैदराबाद में कांग्रेस के घोषणा पत्र के शुभारंभ को लेकर हुई रैली का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

31: 30 मिनट पर भाषण का वही हिस्सा आता है, जिसका अधूरा हिस्सा वायरल हो रहा है. यहां राहुल कहते हैं

जैसे ही हमारी सरकार आएगी, जो हमने तेलंगाना में किया, जाति जनगणना को हम पूरे देश में लागू कर देंगे. देश का एक्सरे कर देंगे. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. पिछड़े वर्ग को दलितों को आदिवासियों को, गरीब जनरल कास्ट को, माइनॉरिटी को पता चल जाएगा कि इस देश में उनकी भागीदारी कितनी है.
राहुल गांधी

भाषण के इस हिस्से से ये शब्द हटाए गए पिछड़े वर्ग को दलितों को आदिवासियों को, गरीब जनरल कास्ट को. और सिर्फ माइनॉरिटी शब्द रहने दिया. जिससे कि वीडियो देखने वाले को लगे कि राहुल ने सिर्फ अल्पसंख्यकों की बात की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : राहुल गांधी के भाषण का अधूरा हिस्सा गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×