ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने BJP को वोट देने की अपील नहीं की, अधूरा वीडियो वायरल

वीडियो में मायावती मुफ्त राशन का जिक्र करती दिख रही हैं, पर पूरा सच कुछ और है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मायावती कहती दिख रही हैं ''श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो आपको फ्री में राशन दिया है, जो कर्ज है वो इस चुनाव में आपको अदा करना है वोट के रूप में. बीजेपी को वोट देकर आपको ये कर्ज अदा करना है.''

क्या है दावा ? : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मायावती ने 2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की है.

वीडियो में मायावती मुफ्त राशन का जिक्र करती दिख रही हैं, पर पूरा सच कुछ और है

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(Altered by Quint Hindi)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ?: इस वीडियो को कांट-छांट कर भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है.

  • मायावती का यह वीडियो क्लिप उनके आगरा में दिए गए भाषण में से निकाला गया है.

  • मायावती 04 मई 2024 को उत्तर प्रदेश के आगरा में एक रैली को संबोधित कर रहीं थीं.

  • मायावती ने अपने असली भाषण में बीजेपी को वोट देने की अपील नहीं की है. पूरा भाषण सुनने पर पता चलता है कि मायावती इसमें असल में बीजेपी पर निशाना साध रही थीं.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? : Google Lens की मदद से हमनें इस वीडियो पर इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.

  • यहां से कुछ रिपोर्ट्स की मदद से हमें अंदाजा लगा की यह वीडियो मायावती के आगरा में दिए गए भाषण का है.

  • हमनें बहुजन समाज पार्टी (BSP) के आधिकारिक Youtube चैनल पर मायावती के आगरा में दिए गए भाषण को ढूंढा और सुना.

  • वायरल हो रहा हिस्सा इस भाषण में 26:10 मिनट पर आता है. वायरल क्लिप को बनाने के लिए असल वीडियो के कुछ सेकेंड पहले और बाद का हिस्सा नहीं लिया गया है ताकि वीडियो के असली सन्दर्भ का पता ना लग सके.

अपने इस भाषण में मायावती कहती हैं कि,

लोकसभा आम चुनावों के बीच, बीजेपी और RSS के लोग अपने कंधे पर थैला टांगकर गांव-गांव घूम रहे हैं और क्या कह रहे हैं कि देखो श्री नरेंद्र मोजी ने तो फ्री में राशन दिया है तो आपके ऊपर मोदी जी का बहुत कर्ज है, तो आप यह जो कर्ज है इस चुनाव में आपको अदा करना है आपको वोट के रूप में, बीजेपी को वोट देकर आपको यह कर्ज अपना अदा करना है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके आगे भी इसी विषय पर मायावती अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं कि,

मैं अपने सभी लोगो को गरीब लोगों को यह कहना चाहती हूं, कि वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार ने जो गरीब लोगों को थोड़ा जो फ्री में राशन दिया है, तो यह कोई बीजेपी ने अपनी जेब से नहीं दिया है, श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी जेब से नहीं दिया है, बल्कि आप लोग जो यूपी सरकार या केंद्र सरकार को जो भी टैक्स देते हैं, उस टैक्स से पैसे से वो आता है, टैक्स जनता देती है, तो जो पैसा आप लोग टैक्स के रूप में देते हैं उस पैसे से यह राशन दिया जा रहा है, इसमें बीजेपी का कोई एहसान नहीं है और ना ही श्री नरेंद्र मोदी जी का कोई एहसान, कोई कर्ज नहीं है, आप लोगो का यह पैसा है.
मायावती

वायरल क्लिप में यह शब्द हटा दिए गए, "बीजेपी और RSS के लोग अपने कंधे पर थैला टांगकर गांव-गांव घूम रहे हैं और क्या कह रहे हैं कि देखो" जिस वजह से वीडियो में यह साफ नहीं हो रहा है कि मायावती खुद बीजेपी को वोट डालने के पक्ष में नहीं बोल रहीं है, बल्कि वह बता रहीं है कि बीजेपी-RSS के लोग क्या कहकर वोट मांग रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: BSP सुप्रीमो मायावती के एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर बिना सही संदर्भ के भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. मायावती ने बीजेपी को वोट डालने की बात नहीं कही है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×