ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP में सड़क पर तैरते मगरमच्छ का पुराना वीडियो अंबाला का बताकर वायरल

Fact Check: असल में ये वीडियो अगस्त 2022 का है और मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिहायशी इलाके में मगरमच्छ को तैरते देखा जा सकता है.

क्या है दावा?: कई यूजर्स ने वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ये वीडियो हरियाणा के बाढ़ प्रभावित अंबाला का है, जहां एक मगरमच्छ देखा गया.

बता दें कि 9 और 10 जुलाई को हुई भारी बारिश से अंबाला में जलभराव हुआ था.

Fact Check: असल में ये वीडियो अगस्त 2022 का है और मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव देखने के लिए यहां और यहां क्लिक करें)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: असल में ये वीडियो अगस्त 2022 का है और मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक ट्वीट मिला, जिसमें इसी वीडियो का लंबा वर्जन इस्तेमाल किया गया था.

  • ये ट्वीट 14 अगस्त 2022 को किया गया था. कैप्शन में, ये वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी का बताया गया था.

  • इस वीडियो के 20वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

  • यहां से क्लू लेकर हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च किया. इससे हमें ABP News की 15 अगस्त 2022 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मौजूद पुराने बस स्टैंड के पास 14 अगस्त 2022 को मगरमच्छ देखा गया था.

  • NDTV और News 18 पर भी ऐसी ही रिपोर्ट्स पब्लिश हुई थीं.

  • हालांकि, एक घंटे की मशक्कत के बाद माधव नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया था. इसके बाद इसे सांख्य सागर झील में छोड़ दिया गया था.

Fact Check: असल में ये वीडियो अगस्त 2022 का है और मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का है.

NDTV पर ये रिपोर्ट 14 अगस्त 2022 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NDTV)

स्थानीय रिपोर्टर ने भी की पुष्टि: क्विंट के रिपोर्टर विष्णुकांत तिवाही ने भी पुष्टि की कि ये वीडियो हरियाणा का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश का है.

  • उन्होंने कहा, ''ये घटना एमपी के शिवपुरी में महावीर नगर इलाके के पास मौजूद एक प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे की है.''

इस घटना के असली वीडियो के शुरुआती 15 सेकेंड वाला हिस्सा पिछले साल भी वायरल हुआ था. तब इसे बेंगलुरु का बताकर शेयर किया गया था.

निष्कर्ष: साफ है कि 2022 में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देखे गए मगरमच्छ का वीडियो हाल में हरियाणा में हुई भारी बारिश के बीच अंबाला का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×