ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pakistan: वीडियो में दिख रहे पति-पत्नी नहीं हैं 'पिता-बेटी', मीडिया का दावा गलत

वीडियो में कहीं पर भी महिला को ये कहते नहीं सुना जा सकता कि उन्होंने अपने पिता से शादी की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक शादीशुदा जोड़े का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) में एक लड़की ने अपने पिता से शादी कर ली.

क्या है वीडियो में?: वीडियो में महिला कहती दिख रही है, ''राबिया नाम चौथी बेटियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्योंकि वो दूसरे नंबर की बेटी थी, इसलिए उन्होंने चौथी बीवी बन जाने की सोची''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसने किया है दावा?: इस वीडियो को कई न्यूज ऑर्गेनाइजेशन जैसे कि Amar Ujala, Navbharat Times के अलावा कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शेयर किया है.

  • पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/Amar Ujala)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

दावे से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.

सच क्या है?: वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में दिख रहे लोग सच में पति-पत्नी ही हैं, बेटी-पिता नहीं.

  • वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम आमिर खान है और उनके साथ दिख रही महिला टिकटॉक स्टार राबिया हैं.

  • इसके अलावा, वीडियो में न तो महिला और न ही उनके साथ मौजूद शख्स कहीं पर भी ये कहते नहीं दिख रहे हैं कि वो बेटी और पिता हैं.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, राबिया, आमिर की स्टूडेंट थीं और बाद में दोनों ने शादी कर ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि उसमें ''Zen Tb Vlogs' का लोगो दिख रहा है.

वीडियो में कहीं पर भी महिला को ये कहते नहीं सुना जा सकता कि उन्होंने अपने पिता से शादी की है.

Zen TV Vlogs का लोगो

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर/Altered by The Quint)

  • यहां से क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया. इससे हमें इसी नाम का यूट्यूब चैनल मिला.

  • चैनल पर जाकर देखने पर हमें वायरल वीडियो का ज्यादा साफ और लंबा वर्जन मिला, जिसे अगस्त 2021 में अपलोड किया गया था.

  • इस वीडियो के 3 मिनट 15वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

  • वीडियो में इंटरव्यूवर को महिला से सवाल पूछते सुना जा सकता है- ''भाई की 3 शादियां पहले नाकाम हो चुकी हैं और आप चौथी बीवी हैं. आपको पता है राब्या अरबी जुबान में अरबाउन से निकला है और अरबाउन का मतलब ही चार है और आप इनकी चौथी बीवी हैं. ये कैसे इत्तेफाक है?''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसके जवाब में महिला कहती हैं, ''राब्या नाम की जो बेटियां होती हैं वो चौथी बेटियां होती हैं. मैंने सोचा मैं चौथी बेटी तो नहीं हूं, क्योंकि मैं दूसरे नंबर पर हूं. मैंने सोचा नाम के हिसाब से चौथी बीवी बन जाती हूं''.

  • इसके बाद, महिला और पुरुष दोनों को अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में भी बात करते सुना जा सकता है. हालांकि, वीडियो में दोनों ये कहीं भी कहते नजर नहीं आ रहे कि वो दोनों 'पिता-बेटी' हैं.

  • आगे आमिर खान अपनी शिक्षा के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि उन्होंने अमेरिका से सिविल और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की है और अब वो मुफ्ती का कोर्स कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अन्य रिपोर्ट्स: हमें Daily Pakistan नाम की एक वेबसाइट पर भी 25 मई 2021 को पब्लिश आमिर खान से जुड़ी रिपोर्ट मिली.

  • रिपोर्ट में आमिर के हवाले से लिखा गया था कि उन्होंने तीन बीवियों को तलाक दे दिया है और अब वो लाहौर की रहने वाली राबिया के साथ शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, राबिया यूट्यूब, टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर कुकिंग चैनल चलाती हैं.

इसके अलावा, हमें UrduPoint.com, 24 NewsHD और NeoNews जैसे कई वेरिफाइड चैनलों पर

  • UrduPoint.com पर अपलोड किए गए वीडियो में आमिर को ये कहते सुना जा सकता है कि वो राबिया के कंप्यूटर टीचर थे, उसी दौरान उन्होंने शादी के लिए राबिया को प्रपोज किया था.

  • बता दें कि दोनों का साल 2021 में एक टिकटॉक वीडियो भी वायरल हुआ था.

निष्कर्ष: साफ है कि पाकिस्तान का 2 साल पुराना वीडियो जिसमें दिख रहे पति-पत्नी को 'पिता-बेटी' बताकर ये गलत दावा किया जा रहा है कि बेटी ने पिता से ही शादी कर ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×