ADVERTISEMENTREMOVE AD

Recap: वसुंधरा राजे, महुआ मोइत्रा और बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े झूठे दावों का सच

Fact Check: यूपी और राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं नहीं रद्द हुईं और न ही ये वीडियो महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन के बाद का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश और राजस्थान (Rajasthan) में चुनावों के बाद अलग-अलग दावे वायरल हुए. कभी शिवराज सिंह चौहान के रोने का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि उन्हें सीएम नहीं बनाया गया इसलिए रोए. तो कभी वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की पीएम मोदी से मुलाकात की पुरानी फोटो इस दावे से शेयर की गई कि वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात कर धमकी दी है कि अगर उन्हें राजस्थान का सीएम नहीं बनाया गया तो वो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस हफ्ते ऐसे तमाम गलत दावों की पड़ताल कर उनका सच क्विंट हिंदी की वेबकूफ टीम ने आपको बताया. इन सभी गलत दावों का सच यहां पढ़िए एक जगह एक साथ.

सीएम न बनाए जाने की वजह से रो पड़े शिवराज सिंह चौहान?

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोते हुए एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से ''धोखा'' मिला और उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. इसलिए शिवराज रो पड़े.

वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं, साल 2019 का है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान उनकी गोद ली हुई बेटी के निधन पर रोते हुए दिख रहे हैं.

साफ है कि शिवराज सिंह चौहान का पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि शिवराज सिंह को सीएम नहीं बनाया गया, इसलिए वो रो पड़े.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

UP और  राजस्थान में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं हुईं रद्द?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं वीडियो के टेक्स्ट में लिखा हुआ है ''यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा रद्द सब हो गए प्रमोट''.

पड़ताल में हमने पाया कि न तो उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द की गई हैं और न ही राजस्थान में कोई परीक्षा रद्द की गई है. यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखें भी आ गई हैं, जो 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं.

इसके अलावा, राजस्थान में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना में तिरंगे पर लिखे कलमे का वीडियो कांग्रेस सरकार बनने के बाद का?

सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल Zee News के शो DNA का एक वीडियो वायरल है. इसमें एंकर सुधीर चौधरी को ये कहते सुना जा सकता है कि तेलंगाना (Telangana) में एक जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तिरंगे के साथ छेड़छाड़ कर उसमें अशोक चक्र की जगह 'कलमा' लिख दिया.

इस वीडियो को तेलंगाना में हाल की घटना का बताकर ये दावा किया जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद ऐसा हुआ.

ये रिपोर्ट हाल की नहीं है और न ही इसका तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई संबंध है. ये Zee News के शो DNA की ये रिपोर्ट जून 2022 की है. तब तेलंगाना में नूपुर शर्मा के खिलाफ निकाले गए विरोध प्रदर्शन के दौरान तिरंगे में अशोक चक्र की जगह कलमा लिखा गया था.

इस वीडियो के 33 मिनट 11वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये फोटो वसुंधरा राजे और PM मोदी के बीच हुए हालिया मुलाकात की?

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पीएम नरेंद्र मोदी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

फोटो को हाल की तस्वीर बताकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात कर धमकी दी है कि अगर उन्हें राजस्थान का सीएम नहीं बनाया गया तो वो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगी.

ये फोटो वसुंधरा राजे और पीएम मोदी की हालिया मुलाकात की नहीं है. ये फोटो जनवरी, 2018 की है. तब तत्कालीन राजस्थान सीएम राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी.

साफ है कि वसुंधरा राजे और पीएम मोदी की मुलाकात की करीब 6 साल पुरानी तस्वीर हालिया चुनाव से जोड़कर गलत दावे से शेयर की जा रही है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन के बाद का वीडियो है ये?

तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को 'पैसे लेकर सवाल पूछने' से जुड़े आरोपों पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया है. इसी मामले से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें कुछ महिला पुलिसकर्मी महुआ मोइत्रा को बलपूर्वक लेकर जाती दिख रही हैं.

इस वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि ये वीडियो उन्हें हाल में ही संसद से बाहर निकालने का है.

ये बात सच है कि महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया है, लेकिन ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि अक्टूबर 2023 का है.

ये वीडियो कृषि भवन का है जहां महुआ मोइत्रा समेत दूसरे टीएमसी नेताओं को अधिकारियों ने हिरासत में लिया था.

साफ है कि महुआ मोइत्रा को बलपूर्वक लेकर जाती पुलिस का ये वीडियो लोकसभा से उनके निष्कासन से जुड़ा नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×