ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल की आलोचना करने वाला ये शख्स Cong का वाराणसी कैंडिडेट नहीं है

सोशल मीडिया पर वाराणसी के कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय पर एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

बीजेपी समर्थकों का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स कांग्रेस को वंशवादी राजनीति के लिए बुरा-भला कह रहा है. साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आलोचना करने के लिए नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहा है. इस शख्स को अजय राय कहा जा रहा है, जो वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. आइए जानते हैं सच क्या है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह शख्स ऐसे बोल रहा है जैसे वह कांग्रेस पार्टी का सदस्य हो. यह शख्स इसमें कोर कमेटी की बैठक की बात कर रहा है और कांग्रेस को अपनी पार्टी कह रहा है. इस वीडियो को फिल्म निर्माता अशोक पंडित समेत कई लोग अपने ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं. उनका कहना है कि वीडियो में कांग्रेस की आलोचना करने वाला यह शख्स वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय हैं. हालांकि अशोक पंडित ने अपने ट्विटर टाइमलाइन से ये ट्वीट अब डिलीट कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वाराणसी के कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय पर एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है

यह वीडियो फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है और इसमें कांग्रेस की आलोचना करने वाले शख्स को अजय राय कहा जा रहा है.

Ajay rai. Congress candidate from Varanasi against NAMO. Please listen his view about Modi and Congress ideology. Also about Pappu.

Posted by Pankaj Pandey on Sunday, April 28, 2019
सोशल मीडिया पर वाराणसी के कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय पर एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है

क्या यह शख्स सचमुच अजय राय है?

वीडियो में कांग्रेस और उसके वंशवाद की आलोचना करने वाला शख्स अजय राय नहीं है. यह भोपाल के बिजनेसमैन भूलचंदानी हैं. फेक न्यूज की पड़ताल करने वाली साइट Alt News ने दिखाया कि यह वीडियो दरअल 8 फरवरी को भूलचंदानी ने पोस्ट किया था. भूलचंदानी ने इस पर कैप्शन दिया था- "मेरे दुवारा नाटकीय रूपांतरण" . साफ है कि भूलचंदानी उस वीडियो में एक्टिंग कर रहे थे.

इन दोनों तस्वीरों से भी साफ हो जाता है दोनों के चेहरे-मोहरे में क्या अंतर है.

सोशल मीडिया पर वाराणसी के कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय पर एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है

पहले भी वीडियो हुआ था वायरल

यह वीडियो पहले भी यह कह कर वायरल किया जा रहा था देखिये दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नेता किस तरह कांग्रेस के बारे में सच बयान कर रहा है. इसके अलावा इसे एक आम कांग्रेस नेता की राय भी बताई जा रही है.

सोशल मीडिया पर वाराणसी के कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय पर एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है

बहरहाल वाराणसी से राय की उम्मीदवारी के बाद यह फेक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर बड़े जोर-शोर से शेयर हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×