ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: घने कोहरे की वजह से हुए एक्सीडेंट का ये वीडियो अभी का नहीं

साल 2017 में आगरा एक्सप्रेसवे में घने कोहरे की वजह से कई कारें आपस में भिड़ गई थीं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें हाईवे पर कई कारें आपस में भिड़ी दिख रही हैं. इसे हाल का वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है.

अभी क्यों हो रहा ये शेयर: उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. ऐसे में ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.

साल 2017 में आगरा एक्सप्रेसवे में घने कोहरे की वजह से कई कारें आपस में भिड़ गई थीं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये वीडियो 2017 का है. जो रिपोर्ट्स के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे में हुआ एक्सीडेंट दिखाता है.

  • तब घने कोहरे की वजह से 20 से ज्यादा गाड़ियों के आपस में टक्कर की तीन घटनाएं हुई थीं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: ये वीडियो उस समय भी वायरल हुआ था. क्विंट पर 8 नवंबर 2017 को इस घटना पर रिपोर्ट भी पब्लिश हुई थी.

  • पुलिस के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 20 से ज्यादा गाड़ियां थीं. जिसमें करीब 22 लोग घायल हो गए थे.

  • दनकौरा के तत्कालीन एसएचओ फरमूद अली ने बताया था कि आगरा से नोएडा के रास्ते में एक स्कॉर्पियो कंस्ट्रक्शन मैटीरियल ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई थी.

  • उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो को उसके पीछे चल रही बस से टक्कर लगने के बाद एक के बाद एक 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं.

निष्कर्ष: साफ है कि आपस में कई गाड़ियां भिड़ने का वीडियो अभी का नहीं पुराना है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×