ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की मां की नहीं हैं वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई 3 तस्वीरें

वीडियो में इस्तेमाल की गई शुरुआती तीन तस्वीरें हीराबेन मोदी की नहीं हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साल दर साल उनकी अवस्था में होता बदलाव दिखाया जा रहा है.

क्या है वीडियो में?: वीडियो में 6 तस्वीरें हैं. इस वीडियो के आखिर में मां के साथ पीएम मोदी की तस्वीर सहित 6 तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है. पीएम की मां हीराबेन मोदी का निधन 30 दिसंबर को हुआ है, ऐसे में ये वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में इस्तेमाल की गई शुरुआती तीन तस्वीरें हीराबेन मोदी की नहीं हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

सच क्या है?: वीडियो में इस्तेमाल की गई शुरुआती तीन तस्वीरें हीराबेन मोदी की नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हीराबेन मोदी की बताकर किनकी तस्वीरें की गईं इस्तेमाल?: हमने वीडियो में इस्तेमाल की गई हर तस्वीर पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमने पाया कि इसमें इस्तेमाल की गई तस्वीरें तीन अलग-अलग महिलाओं की हैं.

पहली तस्वीर: हमें ये तस्वीर मरियाला श्रीनिवास की एक फेसबुक पोस्ट मिली, जिसे 2011 में पोस्ट किया गया था.

  • वायरल वीडियो में महिला की पहली तस्वीर इसी फैमिली फोटो से ली गई है.

  • श्रीनिवास ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में इसे अपनी फैमिली फोटो बताया था. जिसमें वो अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ शामिल थे.

वीडियो में इस्तेमाल की गई शुरुआती तीन तस्वीरें हीराबेन मोदी की नहीं हैं.

बाएं ओरिजिनल फोटो, दाएं वायरल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

साल 2020 में उन्होंने एक और फेसबुक पोस्ट कर स्पष्ट किया था कि ये उनकी फैमिली फोटो है न कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम या नरेंद्र मोदी की फैमिली फोटो.

वीडियो में इस्तेमाल की गई शुरुआती तीन तस्वीरें हीराबेन मोदी की नहीं हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

दूसरी तस्वीर:

  • Navbharat Times पर पब्लिश एक आर्टिकल में वही दूसरी फोटो है जो वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई है.

  • ये रिपोर्ट 30 दिसंबर 2022 को पब्लिश हुई थी. इसमें महिला की पहचान पीएम मोदी की बहन वसंतीबेन के रूप में की गई थी.

वीडियो में इस्तेमाल की गई शुरुआती तीन तस्वीरें हीराबेन मोदी की नहीं हैं.

वीडियो में इस्तेमाल दूसरी फोटो

(फोटो: स्क्रीनशॉट/Navbharat Times)

  • हमने वसंतीबेन मोदी से जुड़ी और भी तस्वीरें सर्च कीं. इससे हमें ABP News का 2017 में पब्लिश एक वीडियो इंटरव्यू मिला.

  • वीडियो में वसंतीबेन गुजरात के वडनगर में अपने भाई पीएम मोदी के बारे में बात करती और उनकी तारीफ करती दिख रही हैं.

वीडियो में इस्तेमाल की गई शुरुआती तीन तस्वीरें हीराबेन मोदी की नहीं हैं.

वीडियो में इस्तेमाल की गई फोटो और ABP News के वीडियो के स्क्रीनशॉट में तुलना

(फोटो: Altered by The Quint)

  • हमें NDTV पर 2014 में पब्लिश एक और रिपोर्ट मिली जिसमें वसंतीबेन की दूसरी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

  • हमने पाया कि दोनों तस्वीरों में उन्होंने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं.

वीडियो में इस्तेमाल की गई शुरुआती तीन तस्वीरें हीराबेन मोदी की नहीं हैं.

वीडियो में इस्तेमाल की गई फोटो और NDTV रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई फोटो की तुलना

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरी तस्वीर:

  • हमें NDTV का साल 2020 का एक वीडियो इंटरव्यू मिला. इसमें महिला की पहचान फिल्म जर्नलिस्ट भावना सोमाया के रूप में की गई थी. भावना ने 'Letters to Mother' नाम की किताब के लिए पीएम मोदी की ओर से उनकी मां के लिए लिखे गए पत्रों का अनुवाद किया था.

  • वीडियो का थंबनेल वायरल वीडियो में इस्तेमाल किए गए स्क्रीनशॉट से मेल खाता है.

वीडियो में इस्तेमाल की गई शुरुआती तीन तस्वीरें हीराबेन मोदी की नहीं हैं.

वीडियो के थंबनेल और वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई फोटो में तुलना

(फोटो: Altered by The Quint)

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो में तीन अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरों का इस्तेमाल पीएम मोदी की मां की अलग-अलग उम्र दिखाने के लिए किया गया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×