ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या तबरेज की लिंचिंग के बाद एंटी BJP-RSS मॉब ने निकाली थी रैली?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या है दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करने वाले दावा कर रहे हैं कि झारखंड में चोरी के शक में हुई तबरेज अंसारी की लिंचिंग के बाद मुसलमानों ने एक रैली निकाली और इस रैली में ये सब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. साथ ही तबरेज के समर्थन में नारे लगाते हुए कह रहे हैं ''तबरेज तेरे खून से इंकलाब आएगा.'' इस वीडियो में लोग नारा ए तकबीर और आरएसएस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखें वीडियो:

समुदाय के लोग हिंदू और मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए ----मोदी जी का विश्वास कायम

Posted by अरूण हिन्दू on Monday, July 1, 2019

जब ये खबर लिखी जा रही है तब तक ये वीडियो 6 हजार 800 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही ट्विटर पर कई लोग इसे शेयर कर चुके हैं. टीवी न्यूज चैनल सुदर्शन न्यूज ने तो इस वीडियो को खबर बनाकर भी चलाया था

दावा सच्चा या झूठा?

हमारी पड़ताल में पता चला है कि वीडियो सही है लेकिन इसके साथ जो बातें फैलाई जा रही हैं वो गलत हैं. ये वीडियो काफी पुराना है और बिहार में मुहर्रम का है. लेकिन इस वीडियो को अब एडिट कर के शेयर किया जा रहा है इस वीडियो का ऑडियो पूरी तरह से टैंपर्ड है.

असली वीडियो में ऐसा कोई भी नारा नहीं है जो आरएसएस, बीजेपी के खिलाफ हो. बल्कि पहली वीडियो में ये सुना जा सकता है कि एक शख्स लोगों को धीरे चलने के लिए कह रहा है.

हमें एक और वीडियो मिला जिसमें ऑडियो को एडिट करने के बाद उसमें जय भीम का नारा जोड़ा गया था.

इस वीडियो के पड़ताल के दौरान क्विंट ने सुदर्शन न्यूज से बात की और वीडियो के बारे में पूछा. हालांकि न्यूज चैनल ने कुछ भी साफ साफ नही बताया. बाद में हमें उनके अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी ये वीडियो मिला था.

लेकिन बाद में चैनल ने वो वीडियो ट्विटर से डिलीट कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×