ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में लड़की की पिटाई करने वाले लोग मुस्लिम नहीं हैं

इस वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लड़की को मारने वाले लोग मुसलमान हैं जो उसका गैंगरेप करना चाहते हैं

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या है दावा?

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि लड़की को मारने वाले लोग मुसलमान हैं और वो उसके कपड़े फाड़कर गैंगरेप करना चाहते थे. हालांकि, इस वीडियो के कैप्शन में मुसलमान शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया था लेकिन शांतिदूत कहा गया था. शांतिदूत व्यंग्य के तौर पर मुसलमानों के लिए कहा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लड़की को मारने वाले लोग मुसलमान हैं जो उसका गैंगरेप करना चाहते हैं

दावा सच्चा या झूठा?

हमारी पड़ताल में पता चला कि वीडियो तो सही है लेकिन उसके साथ जो बात कही जा रही है वो गलत है. इस वीडियो में मारने वाले लोग या फिर वो लड़की मुस्लिम समुदाय से नहीं हैं.

हमें क्या मिला?

हमने जब इस ट्वीट के कमेंट्स पढ़ें तो हमें मिला की जौनपुर पुलिस ने इस ट्वीट पर रिप्लाई किया था. इस वीडियो के बारे में जौनपुर पुलिस ने कुछ जानकारी दी.

इस वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लड़की को मारने वाले लोग मुसलमान हैं जो उसका गैंगरेप करना चाहते हैं

मीडिया से बात करते हुए जौनपुर के एसपी ने बताया था कि ये घटना जाफराबाद की है और जो दो शख्स इस वीडियो में नजर आ रहे हैं उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. इस वीडियो में नजर आने वाले सभी लोग एक ही समुदाय के हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि ये लड़की अपनी भेड़ें चरा रही थी जब उसपर ये हमला हुआ.

क्विंट से बात करते हुए जौनपुर पुलिस के पीआरओ ने इस बात की पुष्टि की है कि जो शख्स लड़की को मार रहे हैं वो मुस्लिम समुदाय से नहीं हैं.

इस वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लड़की को मारने वाले लोग मुसलमान हैं जो उसका गैंगरेप करना चाहते हैं

यहां तक की मीडिया ने भी अपनी खबरों में पीड़ित लड़की या उसको मार रहे शख्स को मुसलमान नहीं बताया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×