सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो वायरल है. वीडियो देखने पर पहली नजर में लग रहा है कि कोई विदेशी शाही परिवार पीएम मोदी का स्वागत कर रहा है.
दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यूनाइटेड किंगडम के शाही परिवार में पीएम मोदी को आमंत्रित किए जाने का है. ये दावा भी किया जा रहा है कि ये पहला मौका है जब भारत के प्रधानमंत्री को यूके के शाही परिवार ने आमंत्रित किया.
X (पूर्व में ट्विटर) की वेरिफाइड सब्सक्राइबर प्रीति यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - 'यह पहली बार है कि यूनाइटेड किंगडम की सरकार ने हमारे देश के प्रधान मंत्री को अपने घर भोज के लिए उनके साथ बैठने के लिए आमंत्रित किया है। और उनके अच्छे व्यक्तित्व के लिए उन्हें जो सम्मान मिला, जब शाही परिवार ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाया । ये न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदीजी बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है ।।'
पोस्ट में किए गए दावे सच हैं ? : नहीं, वीडियो के साथ शेयर हो रहे कैप्शन में किए गए दोनों दावे तथ्यात्मक रूप से गलत हैं.
वीडियो यूनाइटेड किंगडम का नहीं बल्कि डेनमार्क का है और 1 साल पुराना है
प्रधानमंत्री मोदी 2015 और 2018 में यूके की यात्रा कर चुके हैं दिवंगत रानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी मिल चुके हैं. पर मोदी, शाही परिवार से मिलने वाले पहले प्रधानमंत्री नहीं हैं.
मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी यूनाइटेड किंगडम के शाही महल बर्किंघम पैलेस जा चुकी हैं. रानी एलिजाबेथ द्वितीय की इंदिरा गांधी के साथ तस्वीरें भी इतिहास के पन्नों में मौजूद हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो के कैप्शन में किए गए दावों का हमने एक एक कर सच पता लगाया.
दावा नं 1 - वीडियो यूनाइटेड किंगडम का है - वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें न्यूज एजेंसी ANI का 1 साल पुराना वीडियो यूट्यूब पर मिला.
वीडियो के विजुअल पीएम मोदी के उसी दौरे के लग रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. ANI के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ये वीडियो डेनमार्क का है, जब पीएम मोदी वहां की रानी मार्गरेट द्वितीय से मिले थे.
खुद पीएम मोदी ने भी 4 मई 2022 को X (पूर्व में ट्विटर) पर ये विजुअल शेयर किए थे और उनके पोस्ट से स्पष्ट हो रहा है कि ये डेनमार्क की क्वीन से उनकी मुलाकात के विजुअल हैं.
साफ है कि ये वायरल वीडियो यूनाइटेड किंगडम का नहीं, डेनमार्क का है.
साल 2015 और 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की दिवंगत रानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने खुद एक ट्वीट कर ये जानकारी दी थी.
दावा नं 2 - मोदी बकिंघम पैलेस में आमंत्रित होने वाले पहले भारतीय पीएम ? : नहीं, ये दावा भी गलत है. 12 जनवरी, 1969 को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ब्रिटिश शाही परिवार के साथ भोज में आमंत्रित किया गया था. रानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ उनकी बात करते हुए कई तस्वीरें भी स्टॉक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, न तो वायरल वीडियो पीएम मोदी के यूके दौरे का है, न ही पीएम यूके जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा सरासर गलत है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)