हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP Election में साधु - संतों से प्रचार करने को कहते शिवराज का नहीं ये वीडियो

2020 का वीडियो 2023 में हो रहे विधानसभा चुनाव से जोड़कर वायरल है

Published
MP Election में साधु - संतों से प्रचार करने को कहते शिवराज का नहीं ये वीडियो
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में शिवराज हिंदू साधुओं से बीजेपी के पक्ष में विधानसभा चुनाव में प्रचार करने को कह रहे हैं. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग हो चुकी है. .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में साधू-संत शिवराज के आग्रह को नकारते दिख रहे हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ? : ये वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो साल 2020 का है और इसमें शिवराज सिंह चौहान साधू-संतों से कोरोना महामारी के बारे में चर्चा करते दिख रहे हैं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : मामले से जुड़े कीवर्ड्स के साथ विजुअल्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक फेसबुक पेज से 28 अप्रैल 2020 का एक वीडियो मिला. और ये वीडियो शिवराज के फेसबुक पेज से लाइव स्ट्रीम किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वीडियो में शिवराज कोरोना महामारी पर बात करते दिख रहे हैं.

  • ये पूरा लाइव स्ट्रीम हमने देखा, इसमें कहीं भी शिवराज ने साधुओं से चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने को नहीं कहा.

  • पूरे वीडियो में वो हिस्सा 00:35 सेकंड पर आता है जो वायरल हो रहा है. यहां शिवराज सिंह चौहान साधू - संतों का परिचय कराते हैं और ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका स्वागत करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • Punjab KersariDainik Bhaskar और IBC24 की साल 2020 की रिपोर्ट्स में ये वीडियो देखा जा सकता है.

  • हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि शिवराज ने साधू-संतों से बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एडिटेड और 3 साल पुराना वीडियो एमपी के हालिया चुनाव से जोड़कर इस गलत दावे से वायरल है कि उन्होंने साधुओं से बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×