ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check : 'विपक्षी नेताओं से आजादी' के नारे लगाती ये महिला BJP प्रवक्ता हैं

वायरल वीडियो में बुर्का पहने महिला अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं से आजादी के नारे लगाती दिख रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुर्का पहने 'आजादी' के नारे लगाती महिला का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला राहुल गांधी (Rahul Gandhi), अखिलेश यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी नेताओं के नाम लेकर इनसे आजादी की बात कर रही है.

दावा : नॉर्थ दिल्ली के पूर्व मेयर रविंद्र गुप्ता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि शासन दमदार हो तो!!"अच्छे- अच्छों" में बदलाव आता है!!* जय हो योगी महराज की. दावे के साथ रविंद्र गुप्ता ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया.

वायरल वीडियो में बुर्का पहने महिला अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं से आजादी के नारे लगाती दिख रही है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

क्विंट की वॉट्सऐप टिपलाइन पर भी कई यूजर्स ने ये वीडियो पड़ताल के लिए भेजा.
(यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर सच क्या है ? ... वीडियो में बीजेपी दिल्ली की प्रवक्ता निखत अब्बास हैं और ये वीडियो इंटरनेट पर 7 मई 2019 का है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने अलग-अलग कीवर्ड्स के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को सर्च करना शुरू किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • निखत अब्बास ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था ''मेरे साथ मुस्लिम समाज ने कांग्रेस व केजरीवाल से आज़ादी माँगने की आवाज़ उठाई''

  • अपने ट्विटर बायो में निखत अब्बास ने खुद को बीजेपी दिल्ली की प्रवक्ता बताया है.

वायरल वीडियो में बुर्का पहने महिला अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं से आजादी के नारे लगाती दिख रही है

ट्विटर पर निखत ने खुद को बीजेपी दिल्ली का प्रवक्ता बताया है 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : वायरल वीडियो में विपक्षी नेताओं से आजादी के नारे लगाती महिला बीजेपी प्रवक्ता निखत अब्बास हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×