सोशल मीडिया पर राजस्थान (Rajasthan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग शख्स के साथ मारपीट करते लोगों का समूह दिख रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस शख्स को "भारत माता की जय" कहने की वजह से पीटा गया है.
सच क्या है?: ये घटना हाल की नहीं, बल्कि 15 अक्टूबर 2019 की है और राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की है. कथित तौर पर सड़क पर लोगों को गाली देने की वजह से स्थानीय लोगों ने उस शख्स के साथ मारपीट की थी.
साल 2019 में क्विंट से बातचीत में भीलवाड़ा के एसपी हरेंद्र कुमार ने कहा था कि ये घटना आजाद चौक इलाके में हुई थी. जहां स्थानीय दुकानदारों ने बुजुर्ग की पिटाई इसलिए की थी क्योंकि वो कथित तौर पर उनसे पैसे वसूलता था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: क्विंट ने इस दावे की पड़ताल साल 2019 में भी की थी. तब ये वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया गया था.
पड़ताल में हमने पाया था कि दिल्ली के पूर्व विधायक मनजिंदर सिरसा ने अपने वेरिफाइड फेसबुक पेज पर ये वीडियो शेयर किया था. और बताया था कि ये वीडियो राजस्थान के भीलवाड़ा में आजाद चौक इलाके का है.
ये दावा ऐसे समय किया जा रहा है जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ये चुनाव 25 नवंबर को होने हैं.
अक्टूबर 2019 में भीलवाड़ा के एसपी हरेंद्र कुमार ने क्विंट से बताया था कि ये घटना 15 अक्टूबर को हुई थी.
बूढ़े शख्स की पहचान सिंधी समुदाय के एक शख्स होटचंद के रूप में करते हुए, एसपी कुमार ने बताया कि स्थानीय दुकानदारों ने ''बुजुर्ग शख्स की पिटाई इसलिए कर दी क्योंकि कथित तौर पर वो उनसे पैसे वसूल करता था.''
तब घटना को दिए गए सांप्रदायिक एंगल को गलत बताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया था कि होटचंद पर जिन्होंने हमला किया वो हिंदू और सिंधी समुदाय से थे. उन्होंने ये भी कहा कि इनमें से एक मुस्लिम हो सकता है. लेकिन ये भी बताया कि इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था.
इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. BOOM को 20 अक्टूबर 2019 को दर्ज की गई इस मामले से जुड़ी एफआईआर कॉपी भी मिली थी, जिसके मुताबिक आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
मनोज उर्फ मुल्ला सिंधी (39)
हेमंत नथानी (45)
भगवान दास (37)
मजूर शेख (31)
इरफान (34)
हमने स्थानीय पत्रकार दिलशाद खान से भी संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि होटचंग उर्फ 'होटू' लोगों को गाली दे रहा था.
आसपास के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उनमें से एक को थप्पड़ मार दिया.
खान ने बताया कि इससे दुकानदार भड़क गए और शख्स की पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब होटचंद के साथ ऐसी घटना हुई है. ऐसा पहले भी हो चुका है और उसे पीटा भी गया है.
पुलिस अधिकारी ने खान के बयान की पुष्टि की और बताया कि होटचंद को पहले उसके भाई पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. भीलवाड़ा जेल के डॉक्टर ने हमें बताया था कि होटचंद को 'एडजस्टमेंट डिसऑर्डर' है.
निष्कर्ष: राजस्थान के भीलवाड़ा की 2019 की घटना को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि बुजुर्ग को "भारत माता की जय" कहने पर पीटा गया था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)