बीजेपी ने दक्षिण बेंगलुरु की लोकसभा सीट से तेजस्वी सूर्या को टिकट दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर तेजस्वी सूर्या की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. इस फोटो में सूर्या कई सारे धारदार हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं.
दावा!
सोशल मीडिया पर फोटो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर तेजस्वी सूर्या की है और वो इन धारदार हथियारों पर पेंट कर नंबर लिख रहे हैं. साथ ही कई तरह की भड़काऊ बातें भी उनके खिलाफ लिखी जा रही हैं.
जैसे ही सूर्या को टिकट मिलने की खबर बाहर आई ये तस्वीर सोशल में पर धड़ल्ले से शेयर होने लगी.
दावा सच्चा या झूठा?
रिवर्स इमेज सर्च में इस फोटो को सर्च किया गया तो एक ब्लॉग पेज खुला. ये ब्लॉग रिलवान हुसैन वलाल ने लिखा है जिसमें ये फोटो इस्तेमाल की गई थी.
जब क्विंट ने रिलवान हुसैन वलाल से संपर्क किया तो रिलवान ने बताया कि ये फोटो 2016 में आयुध पूजा के दौरान खींची गई थी. आयुध पूजा दक्षिण भारत में नवरात्रों के दौरान मनाए जानी वाली एक परंपरा है जिसमें लोग अपने हथियारों की पूजा करते हैं.
जब तेजस्वी सूर्या के सोशल मीडिया को खंगाला गया तो पता चला 14 जुलाई 2017 को उसने लिखा था कि ये फोटो उसके कॉफी एस्टेट की है और ये आयुध पूजा के दौरान खींची गई थी.
कौन है तेजस्वी सूर्या?
2017 में वायरल होने के बाद बीजेपी की घोषणा के बाद एक बार फिर से ये फोटो वायरल हो रही है. सूर्या एक प्रखर वक्ता हैं और आरएसएस के स्वयंसेवक हैं. वो मौजूदा समय में कर्नाटक में बीजेपी की यूथ विंग के महासचिव हैं और पेशे से हाईकोर्ट में वकील हैं.
अचानक से तेजस्वी सूर्या की उम्मीदवारी के घोषणा से अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी के चुनाव लड़ने के अरमानों पर पानी फिर गया. दक्षिण बैंगलोर की सीट से अनंत कुमार लगातार 6 बार सांसद चुनकर आए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)