ADVERTISEMENTREMOVE AD

फसल काटते हुए हेमा मालिनी की ये तस्वीर पुरानी है, जो अब वायरल हुई

हेमा मालिनी की सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

दावा किया जा रहा है कि बीजेपी सांसद हेमा मालिनी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेन के तहत एक खेत में फसल काटने के लिए हेलिकॉप्टर से पहुंची.

ये फोटो फेसबुक पर कई लोगों और पेजों ने पोस्ट किया है, इसमें से एक फेकू एक्सप्रेस भी है. खबर लिखे जाने तक इस फोटो को करीब 5,800 बार शेयर किया जा चुका था और करीब 7,000 से ज्यादा रिएक्शन इस फोटो पर आ चुके थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये तस्वीर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी खूब शेयर की जा रही है.

पत्रिका के एक आर्टिकल के मुताबिक, फोटो में फसल काटती हरे रंग की साड़ी में जो हैं वो हेमा मालिनी नहीं, जयाप्रदा हैं.

सच क्या है?

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में किसानों के साथ मिलकर फसल काटी. लेकिन इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं है कि वो हेलीकॉप्टर में उड़कर वहां पहुंची थीं.

रिवर्स इमेज सर्च में पता चला कि ये तस्वीरें बहुत पहले खींची गई थीं. और हेमा मालिनी की हेलिकॉप्टर वाली फोटो 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान की है.

जबकि, फसल काटने वाली फोटो 2014 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान की है. हेमा मालिनी ने साल 2014 का लोकसभा चुनाव भी मथुरा सीट से ही लड़ा था.

हेमा मालिनी की सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों का सच

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×