सिख समुदाय के लोगों के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा ये किया जा रहा है कि ये वीडियो कनाडा के एक गुरुद्वारे का है और यहां सिखों के बीच लड़ाई हो रही है. दरअसल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया था. अब इस दावे को उनके लिए किसी कटाक्ष की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है और पोस्ट खूब शेयर किए जा रहे हैं.
हालांकि, इस वीडियो की पड़ताल करने पर हमने पाया कि ये वीडियो साल 2016 का है और ये घटना कनाडा की नहीं बल्कि अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के टरलॉक शहर के गुरुद्वारे की है.
दावा
इस वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ''कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो भारत में खालिस्तानियों को समर्थन दे रहा है. अब कनाडा में ही गुरुद्वारों की सत्ता के लिये सिखों में आपस में संघर्ष शुरू हो गए हैं. जल्दी ही ये सारे कनाडा में दिखेगा. जो दूसरों के लिये गड्ढा खोदता है.”
ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब कृषि कानूनों के विरोध में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि दिसंबर 2020 में कनाडा के पीएम ने किसानों को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने भारत से आग्रह भी किया था कि विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से चलने दें.
इस दावे को फेसबुक और ट्विटर दोनों पर शेयर किया जा रहा है.
इस दावे का फेसबुक में पहले भी शेयर किया जा चुका है
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने “Fight in Gurudwara” को गूगल सर्च करके देखा. हमें इस वीडियो से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. हमें India Today में प्रकाशित साल 2016 की एक रिपोर्ट मिली जिसका शीर्षक था, ''Caught on camera: Brawl inside California gurudwara'' यानी कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में विवाद हुआ कैमरे में कैद.
इस रिपोर्ट के मुताबिक "कैलिफोर्निया में टरलॉक गुरुद्वारे के अंदर दो गुटों के बीच विवाद तब हिंसक हो गया, जब लोगों ने एक-दूसरे पर तलवार और कृपाण भांजनी शुरू कर दीं. इस विवाद में कई लोग घायल हो गए थे.''
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गुरुद्वारे के अंदर दो समूह आपस में भिड़ गए हों. मतलब साफ है कि 2016 में कैलिफोर्निया के टरलॉक गुरुद्वारे का वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये घटना कनाडा के गुरुद्वारे की है. ये दावा झूठा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)