ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिहरी में मुस्लिमों ने सड़क रोकी? गलत दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर दो पक्षों के विवाद का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये उत्तराखंड के टिहरी का है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक भीड़ द्वारा सड़क रोके जाने का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर हो रहा है, कि इसके पीछे 'शांतिप्रिय' (एक ऐसा शब्द जो तंज के रूप में मुस्लिमों के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है, इस संबंध में कि इस्लाम 'शांति का धर्मं' है) हैं. इस वीडियो में आगे कहा गया है, "हिंदुओं जागो."

हमने पाया कि ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के चंबा का है और दोनों ही पक्षों के लोग- जो सड़क रोक रहे हैं और जो शिकायत कर रहे हैं - मुस्लिम समुदाय के हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ कैप्शन में कि गए दावे में लिखा है: "ये वीडियो उत्तराखण्ड के tehri का है, यहाँ शांतिप्रिय मुल्ला समुदाय गाँव का रास्ता बंद करके गाँव वालों को तलवार से काट ने की धमकी दे रहे हैं. मुस्कुराईये आप हिंदुस्तान मे हैं अरे जागो हिंदुओं जागो"

फेसबुक और ट्विटर पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया.

हमें जांच में क्या मिला?

हमने पूरा वीडियो देखा और एक शख्स को 'एसपी चंबा' से जरूरी कार्रवाई के लिए निवेदन करते सुना. हमें यूट्यूब पर हाल ही में अपलोड हुआ एक वीडियो भी मिला, जिसमें ये कहा गया है कि वीडियो हिमाचल प्रदेश के चंबा का है.

एक स्थानीय रिपोर्टर ने क्विंट को कंफर्म किया कि ये वीडियो चंबा का है और दोनों पक्ष- जो सड़क रोक रहे हैं और जो शिकायत कर रहे हैं - मुस्लिम समुदाय के हैं.

विवाद के बारे में बताते हुए रिपोर्टर ने कहा, "एक पुरानी सड़क थी, जो पुश्तैनी थी. जो लोग सड़क रोक कर रहे थे, उन्होंने नई सड़क के निर्माण के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा दान कर दिया. उन्होंने कहा कि जब हम आपको नई सड़क दे रहे हैं, तो पुरानी सड़क की क्या जरूरत है."

उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में शामिल दो-तीन परिवारों की आपस में नहीं बनती और इसलिए उन्होंने ये वीडियो बनाया, जो कि वायरल हो गया.

हमने सड़क को ब्लॉक करने का विरोध कर रहे परिवारों में से एक के सदस्य, सुभंदीन से भी संपर्क किया. उन्होंने भी कहा कि मामले में शामिल सभी लोग मुस्लिम हैं.

उन्होंने कहा, “इस घटना में कोई भी हिंदू-मुस्लिम एंगल नहीं है और मामला अब लगभग हल हो गया है.”

जब उनसे वीडियो में सुनाई दे रही जान से मारने की धमकी को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, "वो ऐसे ही गुस्से में बना दिया वीडियो उस टाइम, ऐसे ही होता है."

क्विंट से बात करते हुए, इस मामले को देख रहे असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, पुष्पेंद्र ने बताया कि दोनों पक्ष मुस्लिम हैं और मामले का अब समाधान हो गया है.

इससे साफ होता है कि हिमाचल प्रदेश के चंबा के एक वीडियो को झूठा सांप्रदायिक रंग देकर और उत्तराखंड का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×