ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: सड़क से घसीटकर हटाए जा रहे ये लोग सड़क पर बैठकर नहीं पढ़ रहे थे नमाज

जिन लोगों को सड़क से घसीटकर हटाया जा रहा है वो सभी क्लाइमेट एक्टिविस्ट थे, जो सड़क पर बैठकर प्रोटेस्ट कर रहे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग सड़क पर बैठे लोगों को वहां से घसीटकर हटाते दिख रहा है.

क्या है दावा?: वीडियो को फ्रांस (France) का बताकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये लोग सड़क पर नमाज पढ़ रहे थे, जिस वजह से नाराज लोग इन नमाजियों को घसीटकर हटा रहे हैं, ताकि गाड़ियों के लिए रास्ता बन सके.

जिन लोगों को सड़क से घसीटकर हटाया जा रहा है वो सभी क्लाइमेट एक्टिविस्ट थे, जो सड़क पर बैठकर प्रोटेस्ट कर रहे थे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ये वीडियो दिसंबर 2022 में भी इसी दावे से वायरल हुआ था. इसके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये सच है कि वीडियो फ्रांस का ही है. लेकिन वीडियो में सड़क से जिन लोगों को घसीटकर हटाया जा रहा है वो नमाज नहीं पढ़ रहे थे.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी क्लाइमेट एक्टिविस्ट थे, जो फ्रांस के सेंट-क्लाउड ब्रिज पर बैठकर प्रोटेस्ट कर रहे थे.

  • ये प्रदर्शनकारी Dernière Renovation (द लास्ट रेनोवेशन) नाम के एक ग्रुप से थे, जो जलवायु परिवर्तन को लेकर सरकार की निष्क्रियता के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने फ्रेंच में जरूरी कीवर्ड की मदद से सर्च किया. इससे हमें 26 नवंबर को Ouest France नाम की एक फ्रेंच न्यूज वेबसाइट पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

  • रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर के विजुअल वायरल वीडियो जैसे ही थी. रिपोर्ट में फोटो के लिए एक ट्विटर अकाउंट को क्रेडिट दिया गया था.

  • रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रांस में सेंट-क्लाउड ब्रिज पर 'Last Renovation' ग्रुप के 7 कार्यकर्ता प्रोटेस्ट कर रहे थे.

  • इस वजह से आधे घंटे तक जाम रहे ट्र्र्रैफिक हटाने के लिए गुस्साए लोगों ने इन प्रदर्शनकारियों को सड़क से घसीटकर हटा दिया. बाद में सभी 7 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी ले लिया गया.

जिन लोगों को सड़क से घसीटकर हटाया जा रहा है वो सभी क्लाइमेट एक्टिविस्ट थे, जो सड़क पर बैठकर प्रोटेस्ट कर रहे थे.

दोनों तस्वीरों में समानताएं साफ दिख रही हैं.

(फोटो: Altered by The Quint)

  • हमने गूगल मैप पर उस जगह को भी देखा, जहां प्रोटेस्ट हुआ था.

  • हमें 'Dernière Rénovation' (The Last Renovation) नाम के ग्रुप की ओर से किया गया एक ट्वीट भी मिला. इसमें बताया गया था कि प्रदर्शनकारियों ने बोलोग्ने-बिलानकोर्ट में सेंट-क्लाउट ब्रिज को ब्लॉक किया था.

क्या है 'The Last Renovation' ग्रुप?: ये फ्रेंच सिविल सोसायटी का एक कैंपेन है, जो सरकार से मांग कर रहा है कि 2040 तक मौजूद इमारतों में कुशल थर्मल नवीनीकरण किया जाए.

  • ग्रुप ने देशभर में इसी तर के कई अहिंसक प्रोटेस्ट किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • Reuters के मुताबिक, ग्रुप के सदस्यों ने हाल ही में जलवायु परिवर्तन को लेकर सरकार की नाकाफी कोशिशों के विरोध में पेरिस के चैंप्स एलिसीज एवेन्यू को ब्लॉक किया था.

  • ग्रुप के ट्विटर हैंडल पर हमें देश के अलग-अलग हिस्सों में किए गए प्रदर्शनों से जुड़े विजुअल भी मिले.

निष्कर्ष: फ्रांस में सड़क से जिन लोगों को घसीटकर हटाया जा रहा है वो नमाज नहीं पढ़ रहे थे, बल्कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×