ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रो. एचसी वर्मा पीएम रिलीफ फंड को दान करते हैं 1 करोड़? झूठा दावा

एचसी वर्मा ने 2018 में ही अपने फेसबुक पेज पर इन अफवाहों को खारिज किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक पर एक शख्स की तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो भौतिक विज्ञानी एचसी वर्मा हैं, जिन्होंने 'कॉन्सेप्ट्स ऑफ फिजिक्स' नाम की एक किताब लिखी है. इस किताब का इस्तेमाल बहुत से स्कूलों में किया जाता है.

दावे में कहा गया है कि वर्मा को उनकी किताब के लिए 1 करोड़ रुपये की रॉयल्टी मिलती है. जिसे वे प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करते हैं. और सादा जीवन जीते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने पाया कि शेयर हो रही तस्वीरें वाकई में वर्मा की ही हैं. लेकिन उन्होंने साल 2018 में ही इस दावे को खारिज किया था. ये मैसेज तब भी ट्विटर पर शेयर किया जा रहा था. तब कई मीडिया आउटलेट ने इस दावे के संबंध में रिपोर्ट्स भी पब्लिश की थीं.

दावा

फोटो के साथ शेयर किए जा रहे टेक्स्ट में लिखा है: "ये कानपुर IIT की सीनियर प्रोफेसर एचसी वर्मा हैं. इन्हें अपनी किताब 'कॉन्सेप्ट्स ऑफ फिजिक्स' के लिए हर साल रॉयल्टी में 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. जिसे वो प्रधानमंत्री राहत कोष और दूसरे चैरिटी संगठनों को दान कर देते हैं. वो अपनी तनख्वाह से गरीब छात्रों की फीस भरते हैं. आज भी, वो अपने पुराने बजाज प्रिया स्कूटर से चलते हैं. ऐसे व्यक्तित्व को सलाम. लेकिन आश्चर्य ये है कि हमारी मीडिया कभी भी ऐसे शख्स के बारे में बात नहीं करती.''

एचसी वर्मा ने 2018 में ही अपने फेसबुक पेज पर इन अफवाहों को खारिज किया था.

प्रोफेसर एचसी वर्मा

(फोटो: स्क्रीनशॉट/वॉट्सऐप)

फेसबुक पर कई लोगों ने इस दावे को शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. ये दावा साल 2018 से किया जा रहा है.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन में भी इस दावे से जुड़ी क्वेरी आई है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने शेयर की जा रही तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें ये फोटो एचसी वर्मा की वेबसाइट पर मिलीं.

हमने 'HC Verma royalties' जैसे कीवर्ड इस्तेमाल करके सर्च किया, जिससे हमें साल 2018 की DNA और Moneycontrol की न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें इस बारे में बताया गया था कि कैसे एचसी वर्मा ने इन दावों को खारिज किया है और खुद को ''एक आम आदमी और भौतिकी सीखने वाला'' बताया था.

इसके अलावा, हमें एचसी वर्मा के फेसबुक पेज पर 13 अप्रैल, 2018 की एक पोस्ट मिली, जिसमें उन्होंने इन दावों को गलत बताया था.

एचसी वर्मा ने 2018 में ही अपने फेसबुक पेज पर इन अफवाहों को खारिज किया था.

एचसी वर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर दावे को अफवाह बताया

(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने इस दावे को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हुए ये भी बताया कि उनके पास कभी भी इस तरह का कोई स्कूटर नहीं था जैसा कि दावे में बताया जा रहा है. उन्होंने इस पोस्ट में खुद को आम आदमी बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एचसी वर्मा को साल 2020 में, यानी उनके रिसर्च और टीचिंग से रिटायरमेंट के 3 साल बाद पद्मश्री से नवाजा गया है.

मतलब साफ है, ये दावा गलत है कि एचसी वर्मा अपनी किताब के लिए मिलने वाली 1 करोड़ की रॉयल्टी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर देते हैं और गरीब बच्चों की फीस भरते हैं. उन्होंने साल 2018 में ही इस दावे को खारिज कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×