ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: पीएम मोदी ने नहीं कहा 'BJP चुनाव में हिंदुत्व का कार्ड खेलती है'

Fact Check: असली वीडियो में पीएम मोदी ये कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी के लिए हिंदुत्व कोई ताश का पत्ता नहीं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के इंटरव्यू का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 'चुनावों के दौरान हिंदुत्व का कार्ड खेलती है'.

वायरल वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं, ''हिंदुत्व बीजेपी के लिए कभी भी चुनावी नारा नहीं रहा है. हिंदुत्व हमारे लिए आस्था का प्रतीक है. चुनावी खेल खेलने के लिए ये एक ताश का पत्ता है''.

Fact Check: असली वीडियो में पीएम मोदी ये कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी के लिए हिंदुत्व कोई ताश का पत्ता नहीं है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है.

  • ओरिजनल वीडियो में पीएम मोदी उन दावों को खारिज करते हुए दिख रहे हैं कि बीजेपी 'चुनावों के दौरान हिंदुत्व को एक कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रही है''.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम निकाले और जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल करते हुए उन पर रिवर्स इमेज किया. इससे हमें Zee News के यूट्यूब हैंडल पर एक पुराना वीडियो मिला.

  • 17 सितंबर 2022 को शेयर किए गए इस वीडियो के टाइटल के मुताबिक ये इंटरव्यू 1998 का है.

  • वीडियो में एंकर पीएम मोदी से हिंदुत्व और दूसरे संबंधित संवेदनशील मुद्दों पर बीजेपी के दृष्टिकोण के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं.

  • इस वीडियो के 10 मिनट 32वें सेकेंड पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. यहां पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं, ''हिंदुत्व भारतीय जनता पार्टी का कभी भी चुनावी नारा नहीं रहा है. हिंदुत्व हमारे लिए आस्था का विषय है. ये चुनावी खेल खेलने के लिए ताश का पत्ता नहीं है''.

  • यहां पर मोदी आरोपों से इनकार करते हुए 'पत्ता नहीं है' बोलते हुए नजर आ रहे हैं. यहीं पर 'नहीं' को क्लिप करके हटा दिया गया है. जिससे उनकी पूरी बात का मतलब ही बदल गया है.

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एडिटेड वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि बीजेपी चुनाव के दौरान 'हिंदुत्व' का कार्ड खेलती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×