ADVERTISEMENTREMOVE AD

Recap: पीएम मोदी, शाहरुख, आमिर और चंद्रयान-3 से जुड़े झूठे दावों की पड़ताल

Fact Check: आमिर खान की अगली फिल्म लाला अमरनाथ की बायोपिक है? क्या पीएम मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो यूके के शाही परिवार से मिले? इन सवालों के जवाब यहां हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक फोटो शेयर कर ये गलत दावा किया गया कि वो यूके के शाही परिवार से मिलने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. वहीं, चंद्रयान-3 से जुड़े विजुअल का बताकर कई वीडियो भी गलत दावे से शेयर किए गए.

इसके अलावा, आमिर खान और शाहरुख की आने वाली फिल्म से जोड़कर भी गलत दावे शेयर किए गए. इस हफ्ते हमने ऐसे तमाम झूठे दावों की पड़ताल कर सच आपको बताया. इन सभी दावों की पड़ताल आप यहां एक साथ पढ़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UK के शाही परिवार से मिलने वाले पहले PM मोदी? ये वीडियो UK का?

पीएम मोदी का ये वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ये वीडियो यूनाइटेड किंगडम के शाही परिवार में पीएम मोदी को आमंत्रित किए जाने का है. ये दावा भी किया गया कि ये पहला मौका है जब भारत के पीएम को यूके के शाही परिवार ने आमंत्रित किया.

Fact Check: आमिर खान की अगली फिल्म लाला अमरनाथ की बायोपिक है? क्या पीएम मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो यूके के शाही परिवार से मिले? इन सवालों के जवाब यहां हैं.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो के साथ शेयर किए गए दोनों दावे गलत हैं.

पहली बात तो ये वीडियो यूके का नहीं, बल्कि डेनमार्क का है और एक साल पुराना है.

दूसरी बात ये कि प्रधानमंत्री मोदी 2015 और 2018 में यूके की यात्रा कर चुके हैं दिवंगत रानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी मिल चुके हैं. पर मोदी, शाही परिवार से मिलने वाले पहले प्रधानमंत्री नहीं हैं. मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी यूनाइटेड किंगडम के शाही महल बर्किंघम पैलेस जा चुकी हैं. 

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

0

क्या ये फिल्म जवान फिल्म का लीक हुआ सीन है?

सोशल मीडिया पर स्टंट का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ये शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान का लीक हुआ सीन है.

Fact Check: आमिर खान की अगली फिल्म लाला अमरनाथ की बायोपिक है? क्या पीएम मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो यूके के शाही परिवार से मिले? इन सवालों के जवाब यहां हैं.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो शाहरुख खान की फिल्म जवान का लीक हुआ सीन नहीं है.

ये सीन 'बाग बंदी खेला' नाम की एक बंगाली फिल्म का है, जिसे स्टंट कलाकार मंसूर अली खान ने किया था.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये वीडियो चंद्रयान-3 की लाइव फुटेज है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक रॉकेट को चंद्रमा की परिक्रमा करते देखा जा सकता है. वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि इसमें चंद्रमा की परिक्रमा करते चंद्रयान-3 की ''लाइव फुटेज'' दिख रही है.

Fact Check: आमिर खान की अगली फिल्म लाला अमरनाथ की बायोपिक है? क्या पीएम मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो यूके के शाही परिवार से मिले? इन सवालों के जवाब यहां हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो असली नहीं है. इसे केरल के विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट अखिल वीएस ने डिजिटल तरीके से बनाया है.

अखिल ने 25 अगस्त को एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें इस वीडियो को बनाने से जुड़ा प्रोसेस दिखाया गया है.

इसे Blender नाम के टूल से बनाया गया है, जो एक 3 डी कंप्यूटर ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर टूल है, जिसका इस्तेमाल एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, मोशन ग्राफिक्स जैसे कामों में किया जाता है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर खान की आने वाली फिल्म से संबंधित है ये तस्वीर?

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वो आर्मी यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं. दावा किया गया कि ये तस्वीर आमिर खान की आने वाली फिल्म से संबंधित है, जो लाला अमरनाथ की बायोपिक होगी और इसको राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करेंगे.

Fact Check: आमिर खान की अगली फिल्म लाला अमरनाथ की बायोपिक है? क्या पीएम मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो यूके के शाही परिवार से मिले? इन सवालों के जवाब यहां हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

आमिर खान की ये वायरल फोटो आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) टूल का इस्तेमाल करके बनाई गई है. इसे बनाने वाले इंस्टाग्राम यूजर का यूजरनेम "@wild.trance" है.

आर्टिस्ट ने एक सीरीज बनाई थी, जिसके तहत ये दिखाने की कोशिश की गई थी कि ओपनहाइमर फिल्म में अगर भारतीय एक्टर होते तो वो कैसे लगते. इसी सीरीज के तहत उन्होंने आमिर खान के लेस्ली ग्रोव्स की भूमिका में दिखाया था.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chandrayaan 3 के भेजे चंद्रमा के लाइव विजुअल का वीडियो है ये?

एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ये भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) के चंद्रयान 3 मिशन के जरिए पहुंचाए गए चांद के लाइव विजुअल हैं.

Fact Check: आमिर खान की अगली फिल्म लाला अमरनाथ की बायोपिक है? क्या पीएम मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो यूके के शाही परिवार से मिले? इन सवालों के जवाब यहां हैं.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध अलग-अलग वीडियोज के विजुअल को जोड़कर बनाया गया है. इन विजुअल्स का चंद्रयान 3 से कोई संबंध नहीं है. न ही इसरो की तरफ से ऐसा कोई वीडियो जारी किया गया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×