ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने नहीं किया भगवान गणेश की मूर्ति का अपमान, भ्रामक है दावा

Fact Check: यह तस्वीर तब ली गई थी, जब पीएम मोदी पूजा करने के बाद परिक्रमा कर रहे थे.

छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो पुणे के दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति की तरफ पीठ करके खड़े दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: कई यूजर्स ने ये तस्वीर शेयर कर दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैमरा के सामने पोज देने के लिए हिंदू देवता की तरफ अपनी पीठ करके खड़े हैं और वो ऐसा करके हमारे देवताओं का अपमान कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये तस्वीर तेलंगाना राज्य नवीनीकरण ऊर्जा विकास निगम के चेयरमैन वाई सतीश रेड्डी और इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) के नेशनल प्रेसीडेंट बीवी श्रीनिवास ने भी शेयर किया है.

Fact Check: यह तस्वीर तब ली गई थी, जब पीएम मोदी पूजा करने के बाद परिक्रमा कर रहे थे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: वायरल दावा भ्रामक है.

  • ये तस्वीर तब खींची गई थी, जब पीएम परिक्रमा कर रहे थे.

  • हमें सोशल मीडिया पर ऐसे विजुअल मिले, जो वायरल तस्वीर से मिलते-जुलते थे. इनमें पीएम मोदी को मूर्ति की परिक्रमा करते देखा जा सकता है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने ट्विटर (X) पर कीवर्ड सर्च किया. इससे हमें पीएम मोदी के वीडियो मिले, जिनमें वो प्रार्थना करने के बाद परिक्रमा करते देखे जा सकते हैं.

ये वीडियो कई तहसीन पूनावाला समेत कई ट्विटर (X) यूजर्स ने शेयर किए थे.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

  • हमने इसकी तुलना पीएम मोदी की पुणे के दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर की यात्रा के उस वीडियो से की, जो उनके यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था. हमने पाया कि दोनों वीडियो एक ही यात्रा के हैं.

Fact Check: यह तस्वीर तब ली गई थी, जब पीएम मोदी पूजा करने के बाद परिक्रमा कर रहे थे.

ट्विटर और पीएम मोदी के यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में समानता

(फोटो: Altered by The Quint)

  • इसके अलावा, हमें NDTV पर एक आर्टिकल भी मिला, जिसमें पीएम मोदी को लेकर हुए इस विवाद के बारे में बताया गया था.

  • पीएम मोदी ने अपने इस दौरे की तस्वीरें अपने ट्विटर (X) अकाउंट पर भी डाली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: हाथ जोड़कर देवता गणेश की ओर पीठ किए खड़े पीएम मोदी की तस्वीर इस भ्रामक दावे से शेयर की जा रही है कि उन्होंने देवताओं का अपमान किया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×