ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की वायरल तस्वीर फेक, जर्सी पर नहीं लिखा है ‘मोदी 420’

जानिए ‘मोदी 420’ के नाम से वायरल होती तस्वीर की क्या सच्चाई है?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इन दिनों सोशल मीडि‍या पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में नरेंद्र मोदी फीफा के अध्यक्ष के साथ FIFA की तरफ से दी गई एक जर्सी को पकड़े नजर आ रहे हैं. इस जर्सी पर लिखा दिख रहा है 'मोदी 420'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल तस्वीर को लोग बड़ी तादाद में ट्विटर पर पोस्ट और शेयर कर रहे हैं.

वायरल तस्वीर सच्‍ची या फेक?

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पीएम मोदी की यह तस्वीर फेक है. दरअसल, यह तस्वीर ब्यूनस आयर्स में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की है. इस तस्वीर में टी-शर्ट पर लिखा हुआ है 'MODI G20' न कि 'मोदी 420'.

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तस्वीर को 1 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है '420'?

‘420’ या ‘चार सौ बीस’ भारतीयों के बीच एक प्रचलित अंक है, जिसे अक्सर फ्रॉड लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इंडियन पिनल कोड के ‘सेक्शन 420’ में धोखाधड़ी, बेईमानी, फ्रॉड के सारे मामले आते हैं. यहीं से 420 का चलन लोगों के बीच आम हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जी-20 समिट 2018

अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुए 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में फीफा के अध्यक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक जर्सी उपहार में दी गई. प्रधानमंत्री ने अपने तीन दिवसीय दौरे पर कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 2022 में होने वाले जी-20 समिट की मेजबानी भारत करेगा. जी-20 समिट में यूरोपीय यूनियन के अलावा 19 अलग अलग देश शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×