ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: ऋषि सुनक के पुराने वीडियो को India Today ने 'लाइव' की तरह चलाया

सुनक का जो वीडियो India Today ने लाइव स्ट्रीम किया वो 12 जुलाई का है. ये वीडियो लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद लाइव चला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूज चैनल India Today ने 21 अक्टूबर को ब्रिटिश राजस्व विभाग के पूर्व चांसलर (British Chancellor of the Exchequer) ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का एक पुराना वीडियो हाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस बताकर लाइव स्ट्रीम कर दिया . वीडियो में सुनक यूके की इकोनॉमी को ठीक करने से जुड़ी अपनी योजना की घोषणा करते हुए दिख रहे हैं.

हाल में ही लिज ट्रस (Liz Truss) ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. ऐसे में ये वीडियो सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि सुनक का वीडियो 12 जुलाई 2022 का है. तब उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी में नेतृत्व संभालने की रेस में हिस्सा लिया था. सितंबर में ट्रस से सुनक को हार मिली थी और ट्रस ने कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व की इस रेस में जीत हासिल की थी.

0

दावा

ये लाइव वीडियो दोपहर के आसपास शुरु हुआ. इसका टाइटल था, "Rishi Sunak Live: Rishi Sunak Reveals His Plan For UK Economy | Liz Truss Resigns | UK News LIVE". इस वीडियो का प्रसारण रात 8 बजे तक चलता रहा.

इसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि ''ट्रस के इस्तीफे के बाद सुनक ने कहा कि उनके पास देश की इकॉनमी ठीक करने की योजना है.''

सुनक का जो वीडियो India Today ने लाइव स्ट्रीम किया वो 12 जुलाई का है. ये वीडियो लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद लाइव चला

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

सुनक को वीडियो में इस बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है कि अगर वो पीएम बनते हैं तो वो कैसे देश की इकोनॉमी को सही रास्ते पर लाएंगे.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर हाल के वीडियो की तरह शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने कीवर्ड के तौर पर "Sunak plan for UK's economy" को इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें सुनक के यूट्यूब हैंडल पर ये वीडियो मिला. इसे 12 जुलाई को लाइव स्ट्रीम किया गया था. इसका टाइटल था, "Ready For Rishi: Launch Speech".

सुनक की ये स्पीच तब की है जब उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी में नेतृत्व के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. वो इस पोजीशन के लिए ट्रस के साथ-साथ और कई नेताओं के खिलाफ खड़े हुए थे. हालांकि, 6 में से 5 राउंड में सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार होने के बावजूद वो सितंबर में ट्रस से हार गए.

लिज ट्रस ने पीएम पद संभाला. हालांकि, बढ़ते आर्थिक संकट, दो प्रमुख मंत्रियों के इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ने लगभग अपने सभी सांसदों का विश्वास खो दिया था. इसके बाद, ट्रस ने 44 दिन बाद इस्तीफा दे दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सुनक अगला पीएम बनने के शीर्ष दावेदार हैं. लेकिन उन्होंने ''यूके की इकोनॉमी को फिर से पटरी में लाने से जुड़ी अपनी योजनाओं'' के बारे में ऐसा कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.

मतलब साफ है कि India Today ने सुनक की एक पुरानी स्पीच को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव वीडियो के तौर पर स्ट्रीम किया था.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×