ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: आरजे सायमा की फोटो कर्नाटक की मुस्‍कान की बताकर वायरल

दोनों तस्वीरों में से बाईं ओर जो तस्वीर दिख रही है वो कर्नाटक की मुस्कान खान नहीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर दो फोटो का एक सेट वायरल हो रहा है. इन फोटो में से एक में गुलाबी हुडी में एक लड़की खड़ी दिख रही है, वहीं दूसरी फोटो में एक महिला हिजाब में दिख रही है. फोटो को कर्नाटक (Karnataka) हिजाब विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

क्या है दावा?: इन तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दोनों तस्वीरों में मुस्कान खान दिख रही है. वही मुस्कान खान जिसने फरवरी 2022 में कर्नाटक के मांड्या में 'जय श्री राम' के नारे लगाने वाले लड़कों के सामने खड़ी होकर नारे लगाए थे.

पोस्ट शेयर कर ये दिखाने की कोशिश भी की जा रही है कि मुस्कान खान ने लंदन जाने के बाद बुर्का पहनना छोड़ दिया.

दोनों तस्वीरों में से बाईं ओर जो तस्वीर दिख रही है वो कर्नाटक की मुस्कान खान नहीं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये दावा फेसबुक पर भी वायरल है.

दोनों तस्वीरों में से बाईं ओर जो तस्वीर दिख रही है वो कर्नाटक की मुस्कान खान नहीं.

इन तस्वीरों को फेसबुक पर भी इसी दावे से शेयर किया गया है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी इस दावे से जुड़ी कई क्वेरी आई हैं.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: गुलाबी हुडी में दिख रही महिला की फोटो मुस्कान खान की नहीं, बल्कि रेडियो मिर्ची में आरजे सायमा रहमान हैं. वहीं हिजाब में दिख रही लड़की मुस्कान खान है.

  • क्विंट से बातचीत में मुस्कान के पिता मोहम्मद हुसैन ने कहा कि मुस्कान अभी कर्नाटक में ही है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने बाईं ओर वाली तस्वीर को क्रॉप कर उस पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें आरजे सायमा रहमान का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में इस्तेमाल की गई तस्वीरों में से एक वो तस्वीर भी थी जो वायरल दावे में इस्तेमाल की गई है.

  • ये ट्वीट 6 जून को किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, "London is beautiful".

यहां से क्लू लेकर हमने आरजे सायमा के सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए.

दोनों तस्वीरों में से बाईं ओर जो तस्वीर दिख रही है वो कर्नाटक की मुस्कान खान नहीं.

सायमा ने इन्हीं कपड़ों में कई तस्वीरें शेयर की थीं.

(सोर्स: इंस्टाग्राम/Altered by The Quint)

हमें उनके अकाउंट पर एक वीडियो भी मिला, जिसे 6 जून को पोस्ट किया गया था. वीडियो के साथ लंदन और स्कॉटलैंड से जुड़े हैशटैग इस्तेमाल किए गए थे.

दोनों तस्वीरों में से बाईं ओर जो तस्वीर दिख रही है वो कर्नाटक की मुस्कान खान नहीं.

इस वीडियो में लंदन और स्कॉटलैंड से जुड़े हैशटैग थे.

(सोर्स: स्कीनशॉट/इंस्टाग्राम)

मुस्कान के बारे में: हमने मुस्कान खान के पिता मोहम्मद हुसैन से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया.

दावा सही नहीं है. मुस्कान कर्नाटक के मांड्या में अपने घर पर है.
मोहम्मद हुसैन, मुस्कान के पिता

निष्कर्ष: साफ है गुलाबी हुडी में दिख रही महिला आरजे सायमा रहमान हैं, न कि मुस्कान खान.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×