ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat में AAP के रोड शो की नहीं, कोलकाता की 5 साल पुरानी है ये फोटो

AAP नेता राघव चड्ढा और गोपाल इटालिया के भव्य रोड शो की बताई जा रही है ये फोटो कोलकाता में 2017 शहीद दिवस की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जा रही है, जिसमें हजारों की भीड़ देखी जा सकती है.

क्या है दावा?: फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये भीड़ गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) और गोपाल इटालिया के रोड शो में उमड़ी थी.

AAP नेता राघव चड्ढा और गोपाल इटालिया के भव्य रोड शो की बताई जा रही है ये फोटो कोलकाता में 2017 शहीद दिवस की है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या है सच?: वायरल फोटो 21 जुलाई 2017 की है और पश्चिम बंगाल के कोलकाता की है, जो 'शहीद दिबस' में शामिल होने वाले लोगों को दिखाती है.

सच का पता कैसे लगाया?: हमने गूगल लेंस की मदद से वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें 21 जुलाई 2017 का एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट को पश्चिम बंगाल सीएम और TMC नेता ममता बनर्जी के वेरिफाइड फेसबुक पेड पर शेयर किया गया था.

AAP नेता राघव चड्ढा और गोपाल इटालिया के भव्य रोड शो की बताई जा रही है ये फोटो कोलकाता में 2017 शहीद दिवस की है.

ममता बनर्जी ने इस इवेंट की कई फोटो शेयर की थीं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • ममता बनर्जी की पोस्ट में कई तस्वीरें थीं. इनमें से एक वो तस्वीर भी थी, जो वायरल हो रही है. पोस्ट कैप्शन के मुताबिक, ये 24वें 'शहीद दिबस' की तस्वीरें हैं.

  • 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल में शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिन साल 1993 में पुलिस की गोलीबारी में 13 पॉलिटिकल वर्कर्स मारे गए थे.

  • इनमें से एक तस्वीर को वायरल फोटो से तुलना करने पर हमने पाया कि दोनों तस्वीरें एक जैसी ही हैं.

  • दोनों तस्वीरों में नीचे फेंसिंग और ऊपर की ओर नीली तिरपाल और एक पीले रंग का बोर्ड दिख रहा है.

AAP नेता राघव चड्ढा और गोपाल इटालिया के भव्य रोड शो की बताई जा रही है ये फोटो कोलकाता में 2017 शहीद दिवस की है.

दोनों तस्वीरों में समानता

(फोटो: Altered by The Quint)

यहां से क्लू लेकर हमने इस इवेंट की और भी तस्वीरें सर्च कीं.

  • हमें इसी वायरल फोटो का जूम किया हुआ वर्जन स्टॉक फोटो वेबसाइट Getty Images पर मिला, जिसे जुलाई 2017 में अपलोड किया गया था.

AAP नेता राघव चड्ढा और गोपाल इटालिया के भव्य रोड शो की बताई जा रही है ये फोटो कोलकाता में 2017 शहीद दिवस की है.

Getty Images पर 2017 की यही फोटो

(सोर्स:स्क्रीनशॉट/Getty images)

0

निष्कर्ष: कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित किए गए शहीद दिवस कार्यक्रम की 2017 की फोटो गुजरात में आम आदमी पार्टी के रोड शो की बताकर शेयर की जा रही है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें