ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया पर धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप लगाती फेक है ये फोटो

एडिटेड फोटो में सोनिया गांधी के पीछे रखे शेल्फ में ‘धर्म परिवर्रतन’ को बढ़ावा देती एक किताब रखी दिख रही है   

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में सोनिया गांधी के पीछे रखे बुक शेल्फ में एक किताब दिख रही है जिसका शीर्षक है - ‘How to convert India into Christian nation’ इसका हिंदी अनुवाद होगा कि भारत को ईसाई देश में कैसे बदला जाए. अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर ये फोटो शेयर करते हुए कह रहे हैं कि इस तस्वीर से साफ हो रहा है सोनिया गांधी का भारत को लेकर क्या प्लान है.

एडिटेड फोटो में सोनिया गांधी के पीछे रखे शेल्फ में ‘धर्म परिवर्रतन’ को बढ़ावा देती एक किताब रखी दिख रही है   
पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

लेकिन, असल में वायरल हो रही ये फोटो एडिटेड है

अब हमने ये सच कैसे पता लगाया?

फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट मिली, जिसमें यही फोटो थी. फोटो का क्रेडिट न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिया गया है.

एडिटेड फोटो में सोनिया गांधी के पीछे रखे शेल्फ में ‘धर्म परिवर्रतन’ को बढ़ावा देती एक किताब रखी दिख रही है   

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अर्काइव में यही फोटो सर्च करने पर पता चला कि ये फोटो सोनिया गांधी के साल 2020 के एक वीडियो से ली गई है. अब हमने ये वीडियो कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सर्च किया. कांग्रेस ने 27 अक्टूबर, 2020 को ये वीडियो ट्वीट किया था. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की पोलिंग से ठीक एक दिन पहले.

वायरल फोटो को कांग्रेस पार्टी के इस वीडियो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि धर्मपरिवर्तन को बढ़ावा देती किताब और जीजस की मूर्ति फोटो में एडिटिंग के जरिए जोड़ी गई है. असली विजुअल में ऐसा कुछ भी नहीं है.

एडिटेड फोटो में सोनिया गांधी के पीछे रखे शेल्फ में ‘धर्म परिवर्रतन’ को बढ़ावा देती एक किताब रखी दिख रही है   
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है - सोनिया गांधी के 2020 के वीडियो के एक विजुअल को एडिट कर सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. लेकिन, ये पहला मौका नहीं है जब सोनिया गांधी इंटरनेट ट्रोल्स और फेक न्यूज फैलाने वालों के निशाने पर हैं. क्विंट की वेबकूफ टीम पहले भी ऐसे दावों की पड़ताल कर चुकी है जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भ्रामक दावे किए गए थे.

अबसे अगर आपके पास भी ऐसी कोई सूचना आती है जो आपको थोड़ी अटपटी लग रही है, या जिसके सच होने पर आपको यकीन नहीं है, तो हमारे वॉट्सएप नंबर 9643651818 या फिर हमारी मेल आइडी webqoof@thequint.com पर हमें भेजें. तब तक हमारी अन्य फैक्ट चेक स्टोरीज को पढ़ने के लिए फेसबुक और ट्विर पर क्विंट हिंदी को फॉलो करें और वेबकूफ न बनें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×