ADVERTISEMENTREMOVE AD

Recap: सुरेश चव्हाणके, EVM हैकिंग और कर्नाटक चुनाव से जुड़े झूठे दावों का सच

न तो अभिनंदन ने पुलवामा हमले को BJP की सोची समझी साजिश बताया और न ही मस्जिद में हंगामा करती महिला हिंदू है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुदर्शन न्यूज के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके (Suresh Chavhanke) और उनकी पत्नी से जुड़ी फर्जी स्क्रीनशॉट से लेकर पुलवामा हमले (Pulwama Attack) को लेकर अभिनंदन के बयान से जुड़े झूठे दावे तक. इस हफ्ते क्विंट हिंदी की वेबकूफ टीम ने ऐसे तमाम झूठे दावों की पड़ताल कर उनका सच आपको बताया.

आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे झूठे दावों का सच एक जगह एक साथ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश चव्हाणके और उनकी पत्नी से जुड़ा फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल

सुरेश चव्हाणके को लेकर Aaj Tak के 'ब्रेकिंग न्यूज' का कथित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

वायरल स्क्रीनशॉट में सुरेश चव्हाणके और उनकी पत्नी की फोटो का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें ये लिखा हुआ है, ''सुरेश चव्हाणके की पत्नी मुस्लिम युवक संग फरार, सुरेश ने जताई लव जिहाद की आशंका।''

हमारी पड़ताल में वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी निकला. इंटरनेट से एक वीडियो टेंप्लेट उठाकर उसमें सुरेश चव्हाणके और उनकी पत्नी की पुरानी फोटो को जोड़कर गलत दावा किया गया है.

इसके अलावा, सुरेश चव्हाणके ने भी ट्वीट कर इस स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

EVM हैकिंग से जुड़े 4 साल पुराने दावे को हाल की खबर बता किया गया शेयर

सोशल मीडिया पर न्यूजपेपर कटिंग की एक फोटो शेयर की गई. जिसमें सैयद शुजा नाम के एक स्वघोषित साइबर एक्सपर्ट के बारे में आर्टिकल देखा जा सकता है.

इस न्यूजपेपर आर्टिकल की कटिंग अभी की खबर की तरह शेयर की जा रही है.

पड़ताल में हमने पाया कि ये रिपोर्ट हाल की नहीं, बल्कि 4 साल पुरानी है. असल में जनवरी 2019 में एक स्वघोषित साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया था कि बीजेपी ने 2014 का चुनाव ईवीएम हैंकिंग से जीता था. तब चुनाव आयोग ने हैकिंग के इस दावे को बेबुनियाद बताया था और सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की प्रचार गाड़ी में तोड़-फोड़ करने का ये वीडियो कर्नाटक का नहीं

कर्नाटक (Karnataka) में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर कर्नाटक का बताकर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पोस्टर लगी एक प्रचार गाड़ी पर कुछ लोग हमला करते देखे जा सकते हैं.

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो न तो हाल का है और न ही कर्नाटक का. वीडियो तेलंगाना के मुनुगोड़े में हुए बायपोल इलेक्शन से पहले चुनाव प्रचार के समय का है और नवंबर 2022 का है. तब तेलंगाना में कथित रूप से तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और BJP के समर्थकों बीच झड़प हुई थी.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिनंदन ने नहीं कहा पुलवामा हमला BJP की सोची-समझी साजिश

सोशल मीडिया पर एक न्यूजपेपर की कटिंग वायरल हो रही है. जिसमें इंडियन एयरफोर्स (IAF) के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) की फोटो भी छपी हुई है. साथ ही, उनका कथित बयान भी छपा दिख रहा है.

दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन ने कहा था कि पुलवामा में हमला बीजेपी की साजिश थी और बालाकोट में बमबारी नकली हमला था.

न्यूजपेपर कटिंग मनगढ़ंत हैं. हमें ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला जो इस दावे को सही ठहराता हो कि ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान ने ऐसा कोई बयान दिया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईद की नमाज के दौरान मस्जिद में हंगामा करती ये महिला हिंदू नहीं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें एक महिला नमाज के दौरान मस्जिद में हंगामा कर रही है. वीडियो में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर निकालते भी नजर आ रहे हैं.

वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि महिला हिंदू समुदाय से है. जिसने अमेरिका (America) के वर्जीनिया में एक मस्जिद में ईद की नमाज के दौरान हंगामा किया.

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही घटना तो सच है, लेकिन वीडियो में दिख रही महिला हिंदू समुदाय से नहीं है.

ये घटना अमेरिका के वर्जीनिया में ऑल डलेस एरिया मुस्लिम सोसायटी (ADAMS) सेंटर की है. सोसायटी ने सोशल मीडिया के जरिए एक बयान जारी किया है और कहा है कि महिला ''मुस्लिम समुदाय से है और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही'' है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×