सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तेंदुआ बंद पड़े फैक्ट्री एरिया में घूमता नजर आ रहा है.
सच क्या है?: पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो दिसंबर 2022 का है और तेलंगाना में हीट्रो फार्मास्युटिकल लिमिटेड के अंदर तेंदुए को दिखाता है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वीडियो से जुड़े कई पुराने आर्टिकल मिले.
हमें ये वीडियो The News Minute, Scroll और Telangana Today जैसे कई वेबसाइट पर मिला.
The News Minute के आर्टिकल के मुताबिक, 16 दिसंबर 2022 को संगारेड्डी जिले के गड्डा पोथारम इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद हीट्रो फार्मास्युटिकल लिमिटेड में एक तेंदुआ भटककर आ गया था.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि तेंदुए की उम्र 5 से 6 साल थी, जिसे 4 घंटे बाद हैदराबाद जूलॉजिकल पार्क के 10 सदस्यों की टीम ने पकड़ लिया था.
Scroll' की ओर से किए गए ट्वीट में इस्तेमाल किए गए वीडियो में तेंदुए को पिंजरे में देखा जा सकता है, जिसे वन अधिकारियों ने पकड़ा था.
निष्कर्ष: साफ है कि तेंदुए का वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का नहीं, बल्कि तेलंगाना का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)