ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलवान में शहीदों का जिक्र कर शेयर की जा रही है ये फर्जी तस्वीर

सैनिकों के मृत शरीरों वाली एक फोटो गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सैनिकों के मृत शरीरों वाली एक फोटो इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि ये भारतीय सेना के वही जवान हैं, जिनकी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प में मौत हो गई.

ये इमेज कहां की है ये तो पता नहीं लगाया जा सका. लेकिन हमने ये पता लगाया है कि इसी तस्वीर का इस्तेमाल 2015 में लिखे गए एक ब्लॉग और आर्टिकल में हुआ है.

सैनिकों के मृत शरीरों वाली एक फोटो गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है
वायरल फोटो का फेसबुक पोस्ट स्क्रीनशॉट
(Source: Facebook/ Screenshot)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

ये इमेज 'कश्मीरी अपडेट' नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर की है. ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 680 लोगों ने शेयर किया है. इस पोस्ट में इमेज के साथ लिखा है. “Pic from Ladakh Indian Army”.

सैनिकों के मृत शरीरों वाली एक फोटो गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है
वायरल फोटो का फेसबुक पोस्ट स्क्रीनशॉट
(Source: Facebook/ Screenshot)

ट्विटर पर भी इसी तरह की फोटो शेयर की गई. इसमें कैप्शन लिखा गया- “Start count down.”

सैनिकों के मृत शरीरों वाली एक फोटो गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है
वायरल फोटो का ट्विटर पोस्ट स्क्रीनशॉट
(Source: Twitter/ Screenshot)

हमें क्या मिला?

हमने इस वायरल इमेज को गूगल पर जाकर रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें टाइम्स प्रेस अफ्रीका का ब्लॉगपोस्ट मिला. ये नवंबर 2015 में पब्लिश किया गया था. इस ब्लॉग में ठीक वही तस्वीर थी जो वायरल हो रही थी. इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा था. ‘Army buries decomposed bodies of 105 missing soldiers in Maiduguri’.

सैनिकों के मृत शरीरों वाली एक फोटो गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है
हमने इस वायरल इमेज को गूगल पर जाकर रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें टाइम्स प्रेस अफ्रीका का ब्लॉगपोस्ट मिला
(Source: Google/ Screenshot)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद हमने इस इमेज को ‘Nigerian times’ इस कीवर्ड के साथ रिवर्स सर्च किया. तब हमें बियाफ्रा टाइम्स का नवंबर 2015 का आर्टिकल मिला.

सैनिकों के मृत शरीरों वाली एक फोटो गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है
इस इमेज को ‘Nigerian times’ इस कीवर्ड के साथ रिवर्स सर्च किया
(Source: Google/ Screenshot)

आर्टिकल का टाइटल ‘Nigeria: Buhari Sacrifices 105 Nigeria Soldiers to Arm Boko Haram’ था. इसमें भी वो वायरल फोटो शामिल थी.

सैनिकों के मृत शरीरों वाली एक फोटो गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है
वायरल इमेज के साथ ये आर्टिकल 2015 में पब्लिश हुआ था
(Source: The Biafra Times/ Screenshot)

क्विंट हिंदी की वेबकूफ टीम स्वतंत्रतापूर्वक इस इमेज के ओरिजन का पता नहीं लगा सकी. हां लेकिन ये तय है कि ये गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों की नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×