ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिपुर के कुकी और मैतेई समुदाय से नहीं हैं वीडियो में दिख रहे गायक, क्या है सच?

Fact Check: वीडियो में उत्तराखंड की गायिका शिकायना मुखिया और उनके पिता विकास मुखिया दिख रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोहम्मद रफी और गीता दत्त के पुराने हिंदी गाने 'हम आपकी आंखों में' गाते दिख रहे दो लोगों का एक वीडियो वायरल है.

क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि ये दोनों गायक मणिपुर (Manipur) के कुकी (kuki) और मैतेई (Meitei) समुदाय से हैं.

किसने शेयर किया है दावा?: इस वीडियो को सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण सहित कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है. प्रशांत भूषण के ट्वीट को स्टोरी लिखते समय तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Fact Check: वीडियो में उत्तराखंड की गायिका शिकायना मुखिया और उनके पिता विकास मुखिया दिख रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वीडियो में उत्तराखंड की गायिका शिकायना मुखिया और उनके पिता विकास मुखिया दिख रहे हैं.

  • दोनों ने हमसे पुष्टि की कि उनका मणिपुर के किसी भी समुदाय से कोई संबंध नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमें एक दावे पर किए गए दो कमेंट मिले जिनमें बताया गया था कि इस वीडियो में देहरादून की शिकायना मुखिया हैं.

Fact Check: वीडियो में उत्तराखंड की गायिका शिकायना मुखिया और उनके पिता विकास मुखिया दिख रहे हैं.

कमेंट में गायिका का नाम बताया गया है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

Fact Check: वीडियो में उत्तराखंड की गायिका शिकायना मुखिया और उनके पिता विकास मुखिया दिख रहे हैं.

कमेंट में गायिका का नाम बताया गया है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

  • यहां से क्लू लेकर, जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर हमने शिकायना मुखिया का ऑफिशियल प्लेटफॉर्म ढूंढे.

  • हमें उनके यूट्यूब चैनल पर 25 मई 2023 को शेयर किया गया यही वीडियो मिला.

  • वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिखा था, ''मैंने और पापा ने इस खूबसूरत गाने 'हम आपकी आंखों में' का कवर गाने का फैसला किया.''

  • हमें शिकायना के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट भी मिली, जिसमें वायरल दावे को गलत बताया गया था.

  • कैप्शन में कहा गया था कि वीडियो में दिख रहे दोनों लोग मणिपुर से नहीं हैं और इनका कुकी या मैतेई समुदाय से कोई संबंध नहीं है.

Fact Check: वीडियो में उत्तराखंड की गायिका शिकायना मुखिया और उनके पिता विकास मुखिया दिख रहे हैं.

शकीना ने फेसबुक पोस्ट के जरिए वायरल दावे पर अपना स्पष्टीकरण दिया था.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

दोनों गायकों ने क्या कहा?: हमने दोनों से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा सही नहीं है.

  • वीडियो में दिख रहे शख्स और शिकायना के पिता विकास मुखिया ने कहा, ''इन झूठे वायरल दावों को लेकर हम चिंतित हैं और डरे हुए हैं. इसके अलावा, शिकायना भी इन सब चीजों का सामना करने के लिए बहुत छोटी है.

  • शिकायना ने भी हमें बताया कि वो लोग उत्तराखंड में रहते हैं और उनका मणिपुर से कोई संबंध नहीं है. शिकायना की उम्र 17 साल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है उत्तराखंड के गायकों का वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि वो दोनों मणिपुर के कुकी और मैतेई समुदाय से हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×