सोशल मीडिया पर एक वीभत्स वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बच्चे का गला काटता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये शख्स हत्या कर लोगों के शरीर से अंग निकाल लेता है. पुलिस ऑफिसर और क्षेत्रीय पत्रकारों ने वेबकूफ से बातचीत में इस दावे को फेक बताया. दरअसल मामला राजस्थान के सीकर का है, जहां आरोपी ने अपने चचेरे भाई की आपसी रंजिश के चलते हत्या कर दी थी.
दावा
द क्विंट की वेबकूफ टीम के वॉट्सएप नंबर पर कई यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - कहा जा रहा है कि ये शख्स लोगों की हत्या कर शरीर के अंग निकाल लेता है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें आज तक की वेबसाइट पर 9 जनवरी की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में उसी वीडियो के विजुअल्स हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट से पता चलता है कि मामला राजस्थान के सीकर जिले का है. जहां 21 वर्षीय कैलाश चंद ने आपसी रंजिश में अपने 10 वर्षीय चचेरे भाई उत्तम की गला काटकर हत्या कर दी थी. आरोपी का कहना है कि उत्तम का पिता उसका मजाक उड़ाता था. बचपन में उसे पढ़ने नहीं देता था.
दैनिक भास्कर वेबसाइट पर भी मामले की रिपोर्ट है. रिपोर्ट के मुताबिक सीकर के एसपी कुंअर राष्ट्रदीप ने कहा कि आरोपी ने आपसी रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या कर दी.
वेबकूफ से बातचीत में रीगस के सर्किल ऑफिसर बनवारी दयाल ने बताया, आरोपी पीड़ित का चचेरा भाई है और उसने 8 जनवरी को अपने ही भाई की गला काटकर हत्या कर दी थी. मामला दर्ज हो चुका है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
स्थानीय पत्रकार ने भी वेबकूफ को बताया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. मतलब साफ है कि वॉट्सएप पर राजस्थान के सीकर में 8 जनवरी को हुई हत्या का वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)