ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपसी रंजिश में हुई नाबालिग की हत्या का वीडियो, गलत दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हत्या करता दिख रहा शख्स शरीर से अंग निकाल लेता है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीभत्स वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बच्चे का गला काटता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये शख्स हत्या कर लोगों के शरीर से अंग निकाल लेता है. पुलिस ऑफिसर और क्षेत्रीय पत्रकारों ने वेबकूफ से बातचीत में इस दावे को फेक बताया. दरअसल मामला राजस्थान के सीकर का है, जहां आरोपी ने अपने चचेरे भाई की आपसी रंजिश के चलते हत्या कर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

द क्विंट की वेबकूफ टीम के वॉट्सएप नंबर पर कई यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - कहा जा रहा है कि ये शख्स लोगों की हत्या कर शरीर के अंग निकाल लेता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हत्या करता दिख रहा शख्स शरीर से अंग निकाल लेता है
0

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें आज तक की वेबसाइट पर 9 जनवरी की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में उसी वीडियो के विजुअल्स हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हत्या करता दिख रहा शख्स शरीर से अंग निकाल लेता है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट से पता चलता है कि मामला राजस्थान के सीकर जिले का है. जहां 21 वर्षीय कैलाश चंद ने आपसी रंजिश में अपने 10 वर्षीय चचेरे भाई उत्तम की गला काटकर हत्या कर दी थी. आरोपी का कहना है कि उत्तम का पिता उसका मजाक उड़ाता था. बचपन में उसे पढ़ने नहीं देता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दैनिक भास्कर वेबसाइट पर भी मामले की रिपोर्ट है. रिपोर्ट के मुताबिक सीकर के एसपी कुंअर राष्ट्रदीप ने कहा कि आरोपी ने आपसी रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबकूफ से बातचीत में रीगस के सर्किल ऑफिसर बनवारी दयाल ने बताया, आरोपी पीड़ित का चचेरा भाई है और उसने 8 जनवरी को अपने ही भाई की गला काटकर हत्या कर दी थी. मामला दर्ज हो चुका है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्थानीय पत्रकार ने भी वेबकूफ को बताया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है.  मतलब साफ है कि वॉट्सएप पर राजस्थान के सीकर में 8 जनवरी को हुई हत्या का वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×