ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेब सीरीज की तस्वीर, RSS मेंबर की पिटाई का बता किया जा रहा शेयर

तस्वीर में दिख रहा शख्स एक्टर और कंटेंट क्रिएटर है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही और उसके साथ दावा किया जा रहा है कि चंद्रबोस नाम के एक आरएसएस कार्यकर्ता को केरल में इसलिए पीटा गया क्योंकि वो एक मुस्लिम शादी में गया था.

हालांकि, तस्वीर में दिख रहा शख्स एक्टर और कंटेंट क्रिएटर अर्जुन रतन है और तस्वीर ‘Smile Please’ नाम के एक वीडियो की है. ये वीडियो Karikku नाम के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तस्वीर में दिख रहा शख्स एक्टर और कंटेंट क्रिएटर है

दावा

तस्वीर का इस्तेमाल ये दावा करने के लिए किया जा रहा है कि ऐसी घटनाएं केरल में होती रहती हैं.

तस्वीर के साथ इसी दावे को ट्वीट करने वाले ट्विटर यूजर पीटर बेलिश ने बाद में ट्वीट किया, "मैं इस ट्वीट पर कमेंट पढ़ रहा हूं. अपने अंकल को दुख नहीं पहुंचाओ बच्चों #justiceforchandraboss#karikk @karikku_fresh.”

तस्वीर में दिख रहा शख्स एक्टर और कंटेंट क्रिएटर है

ये तस्वीर "0% मानवता, 100% साक्षरता, केरल पर शर्म है!” जैसे दावे के साथ भी शेयर की जा रही है.

तस्वीर में दिख रहा शख्स एक्टर और कंटेंट क्रिएटर है

कई फेसबुक यूजर ने भी इसी नैरेटिव के साथ यही तस्वीर शेयर की है.

तस्वीर में दिख रहा शख्स एक्टर और कंटेंट क्रिएटर है

हमें क्या मिला?

हमने देखा कि कई ट्विटर यूजर ने लिखा था कि तस्वीर YouTube चैनल ‘Karriku’ के एक वीडियो की है.

हमने फिर ‘Karriku’ का YouTube चैनल स्कैन किया और ‘Smile Please | Comedy | Karikku’ नाम की एक वीडियो के थंबनेल में वही शख्स दिखा.

इसके अलावा वायरल तस्वीर में नारंगी कुर्ता पहना वो शख्स हमें वेब सीरीज में उन्हीं कपड़ों में दिखा. वीडियो में उसके कैरेक्टर का नाम चंद्रबोस है.

तस्वीर में दिख रहा शख्स एक्टर और कंटेंट क्रिएटर है

हमने पाया कि वीडियो के आखिरी फ्रेम में ये शख्स वैसी ही चोट और वैसे ही कपड़ों में दिखता है. हालांकि, ये फ्रेम अलग एंगल से शूट किया गया है.

तस्वीर में दिख रहा शख्स एक्टर और कंटेंट क्रिएटर है

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में शो की कास्ट के बारे में लिखा था और वहां से हम तस्वीर में दिख रहे शख्स को पहचान पाए. उसका नाम अर्जुन रतन है. एक्टर ने 19 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही तस्वीर शेयर भी की थी.

ये बात ध्यान देने वाली है कि असल तस्वीर या वीडियो में एक्टर के चेहरे पर केसरिया तिलक नहीं है, जैसा कि वायरल तस्वीर में दिखता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×