ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्‍या अशोक गहलोत ने कहा- UPA का अंत निश्चित, NDA सत्ता में आएगा?

जानिए ‘यूपीए के अंत’ वाले अशोक गहलोत के बयान का पूरा सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा है कि अशोक गहलोत ने कहा है, “यूपीए का अंत निश्चित है. एनडीए सरकार आ जाए तो आश्चर्य मत करना.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो को सोशल तमाशा नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो पोस्ट करने के महज एक घंटे बाद ही इस पेज पर 42 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया था. इसके अलावा मोदी सेना और फिर एक बार मोदी सरकार जैसे फेसबुक पेज पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है.

जब अशोक गहलोत सच बोलते हैं ....

Posted by Social Tamasha on Monday, January 7, 2019

बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “अशोक गहलोत कभी कभी ही सच बोलते हैं.”

सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में यूजर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

जानिए ‘यूपीए के अंत’ वाले अशोक गहलोत के बयान का पूरा सच
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
(फोटो: Screenshot from Facebook)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला सच या झूठ?

यह सच है कि मीडिया से बात करने के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि यूपीए निश्चित रूप से अंत की तरफ जा रही है और एनडीए सरकार सत्ता में आ जाएगी. लेकिल ओरिजलन वीडियो देखने पर पता चला कि जुबान फिसलने की वजह से उनके मुंह से यूपीए की जगह एनडीए शब्द निकल गया. उन्होंने फौरन ही शब्द को सही करते हुए कहा कि एनडीए सरकार का अंत निश्चित है.

इस वीडियो में अशोक गहलोत के साथ राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी है.

इस वीडियो को एडिट करके गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. ओरिजनल वीडियो में यूपीए के अंत जैसी कोई बात नहीं की गई है. महज जुबान फिसलने की वजह से एनडीेए की जगह यूपीए निकल गया और उतने ही हिस्से को लोग एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

इस तरह हमारी पड़ताल में अशोक गहलोत के यूपीए के अंत और एनडीए के सत्ता में आने का दावा करता वीडियो गलत निकला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×