ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार से लेकर राहुल गांधी तक के बारे में वायरल हुए दावों का सच

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बारे में झूठी खबरें वायरल हो रही है. इसके साथ ही किसी वायरल दावे में चीन की सड़क को भारत का बताया गया तो कहीं ऋषिकेश में बदल फटने, बांध टूटने जैसे भ्रामक दावे इंटरनेट पर वायरल किए गए.

एक नजर में जानिए इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार का यह वीडियो हालिया है ?

सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें पैदल चलते हुए ABP के रिपोर्टर से बात करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने पैदल मार्च निकाला है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

यह दावा सच नहीं है. हालांकि यह बात सही है कि बिहार में NDA के सहयोगी दल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार का यह वीडियो 10 साल पुराना है.

  • यह वीडियो 2014 के मार्च महीने का है जब नीतीश कुमार ने बिहार को 'विशेष दर्जा' देने की मांग को लेकर गांधी मैदान तक मार्च किया था.

  • नीतीश कुमार ने हाल ही में ऐसा कोई पैदल मार्च नहीं किया है.

  • असल वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, इसे भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

गड्ढों वाली सड़क का यह वीडियो भारत का है ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पानी भरे गड्ढे को गाड़ियां पार करती दिख रही हैं. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/X)

 यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ का नहीं बल्कि चीन का है. चीन के वीडियो को भारत का बताकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में राहुल गांधी से सवाल करते अनुराग ठाकुर का है यह वीडियो ?

सोशल मीडिया पर संसद के हालिया सत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अनुराग ठाकुर के भारतीय संविधान पर सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुप खड़े रह गए.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

यह वीडियो एडिटेड है.

  • संसद टीवी के वीडियो के मुताबिक अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान राहुल गांधी संसद में मौजूद ही नहीं थे.

  • संसद टीवी फुटेज में अनुराग ठाकुर के भाषण की शुरुआत में विपक्ष के संसद से बाहर निकलने का दृश्य भी देखा गया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम नाव राफ्टिंग वाले ने बुरी तरह से हिंदू शख्स की पिटाई कर दी ?

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के ऋषिकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग रिवर राफ्टिंग (River Rafting) वाली जगह पर आपस में मारपीट कर रहे हैं. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि मुस्लिम नाव राफ्टिंग वाले ने बुरी तरह से हिंदू शख्स की पिटाई कर दी है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें.

(सोर्स - स्क्रीनशॉट / X)

यह दावा सही नहीं है. यह घटना 07 जून 2024 की है. यह घटना राफ्टिंग गाइड व पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी और मारपीट की है.

  • तीन आरोपियों को उत्तराखंड पुलिस ने घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था.

  • घटना से जुड़ा कोई भी आरोपी मुस्लिम समुदाय से नहीं था. उत्तराखंड पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर किए जा रहे सांप्रदायिक दावों का खंडन किया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hotstar को मिले अनंत-राधिका की शादी के 'स्ट्रीमिंग राइट्स' ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दावा किया जा रहा है कि OTT प्लेटफॉर्म Hotstar ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के 'स्ट्रीमिंग अधिकार' ले लिए हैं.वायरल फोटो में आगे लिखा है कि नीलामी का आयोजन रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने किया था.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: X (पूर्व में ट्विटर)/स्क्रीनशॉट)

जब यह न्यूज रिपोर्ट लिखी जा रही थी, तब तक इस बात का कोई सबूत नहीं था कि हॉटस्टार (Hotstar) ने असल में स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं. हॉटस्टार के अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के स्ट्रीमिंग अधिकार जीतने का दावा एक व्यंग्यात्मक वेबसाइट से आया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×