ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन का उल्लंघन कर शॉपिंग पर जा रही महिलाएं? वीडियो का सच जानिए

फेसबुक पर किया जा रहा है ये दावा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बालकनी से कूदते हुए नजर आ रहे हैं. देखने से ये एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स लग रहा है. वीडियो को इस दावे के साथ शेययर किया जा रहा है कि कैसे कोरोना वायरस महामारी के दौरान महिलाएं लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर के शॉपिंग कर रही हैं.

वीडियो के साथ मैसेज में लिखा है, “आज की ताजा खबर ये औरतों को शॉपिंग के बगैर चैन नहीं पड़ता, लॉकडाउन में पुलिस ने मालिक को बाहर कर के शोरूम लॉक कर दिया, लेकिन ये महिलाएं ऊपर स्टोर में छिप गई थीं, मुसलमान सुधर नहीं सकता. ये कानपुर का है वीडियो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक और यूजर ने इस दावे को शेयर किया, लेकिन उसमें लोकेशन का जिक्र नहीं था.

SHAME ON POLICE DEPT. IN LOCKDOWN TIME WHAT'S DOING POLICE ???? HOW THE SHOP OWNER OPEN THE SHOP IN LOCKDOWN...

Posted by F Mirza Feroz on Monday, May 4, 2020

फेसबुक पर इस दावे को काफी शेयर किया जा रहा है.

हमें जांच में क्या मिला

हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में तोड़ा और फिर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें एक रेडिट थ्रेड मिली, जिसमें यही वीडियो था. नीचे कमेंट्स में, हमें यूट्यूब वीडियो का एक लिंक मिला, जो कि पांच साल पुराना था और इसमें यही विजुअल्स थे.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि वीडियो में फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के कराची के ब्रॉथल में रेड के बाद सेक्स वर्कर्स बाहर भागते देखे जा सकते हैं. इसके बाद, हमने गूगल पर कीवर्ड्स के साथ ये खबर सर्च की और पाकिस्तान न्यूज चैनल ARY न्यूज की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें यही डीटेल्स थीं.

इसके अलावा, अगर कोई वीडियो को ध्यान से सुनेगा, तो 2:12 मिनट पर, एक शख्स को 'छापा पड़ा है भाई, एफआईए वाले का' कहते हुए सुना जा सकता है.

इससे साफ होता है कि एक पांच साल पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×