न्यूज चैनल आज तक के बुलेटिन का एक छेड़छाड़ किए हुए वर्जन का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर गलत दावे के लिए किया जा रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि "ठाकुरों से गलती हो जाती है." ये दावा हाथरस में 19 साल की दलित लड़की के कथित गैंगरेप और हत्या के बीच आया है.
दावा
फेसबुक पर कई यूजर्स ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा है, "ठाकुरो का खून गर्म है, ठाकुरो से गलतिया हो जाती है: योगी."
इस पोस्ट को फेसबुक पर कई यूजर्स ने शेयर किया.
हमें जांच में क्या मिला?
हमने नोटिस किया कि ब्रेकिंग न्यूज टेंपलेट पर सीएम योगी की फोटो के बगल में जो टेक्सट है, उसका रंग बाकी टेक्सट से अलग है.
इसके बाद, हमने नोटिस किया कि टिकर पर हाथरस के SP और DSP के निलंबन की बात लिखी हुई थी. इससे मालूम चलता है कि ये न्यूज टेंपलेट 2 अक्टूबर की शाम की है, क्योंकि ये खबर इसी शाम में आई है.
इसके बाद, हमने ट्विटर एडवांस सर्च का इस्तेमाल किया और 2 अक्टूबर की शाम का आज तक बुलेटिन सर्च किया. हमें रात 8.54 का एक बुलेटिन मिला.
हमने दोनों तस्वीरों की तुलना की और पाया कि स्पॉन्सर ऐड, स्क्रीन के नीचे टेक्स्ट, योगी की फोटो औऱ ब्रेकिंग न्यूज की टेंपलेट एक जैसी है. दोनों टेंपलेट में सीएम योगी के हवाले से कही गई बात ही केवल अलग है.
इससे साफ होता है कि योगी आदित्यनाथ के हवाले से गलत खबर दिखाने के लिए आज तक के बुलेटिन की टेंपलेट के साथ छेड़छाड़ की गई है. हाथरस कथित गैंगरेप और हत्या पर योगी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)