ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रिया का वियना रहने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा शहर, भारत के शहरों की रैंकिंग क्या है?

Mercer Survey 2023: रहने के लिहाज से सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट में टॉप 7 यूरोपीय शहर हैं- यहां देखिये लिस्ट

Published
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मर्सर सर्वे ने साल 2023 (Mercer Survey 2023) के रहने के लिहाज से सभी देशों के शहरों की सूची जारी की है. इस सूची में ऑस्ट्रिया देश का वियना शहर टॉप पर है. वियना शहर के बाद ज्यूरिक (स्विट्जरलैंड) और ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मर्सर सर्वे, दुनियाभर के असाइनमेंट स्थानों पर काम करने वाले प्रवासी कर्मचारी और उनके परिवार के दैनिक जीवन के रहन-सहन का आकलन करता है. साल 2019 में जारी हुई मर्सर लिस्ट में भी वियना शहर पहले स्थान पर रहा था.

मर्सर रिपोर्ट की जीवन गुणवत्ता सूची में टॉप में 7 यूरोपीय शहर शामिल हैं. इसके अलावा दूसरे यूरोपीय शहरों में नीदरलैंड का एम्स्टर्डम 14वें, नॉर्वे का ओस्लो 24वें, स्वीडन का स्टॉकहोम 26वें, फ्रांस का पेरिस 32वें, फ़िनलैंड का हेलसिंकी 34वें, और आयरलैंड का डबलिन 42वें स्थान पर हैं.

एशिया महाद्वीप में सिंगापुर रहने के लिहाज से सबसे अच्छा शहर

29वें स्थान पर और एशियाई शहरों में पहले स्थान पर सिंगापुर अपने निरंतर उच्च गुणवत्ता वाले जीवन स्तर के लिए जाना जाता है. शहर-राज्य अत्यधिक कुशल बुनियादी ढांचे के साथ एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है.

जापान के कई शहरों ने भी इस सूची में जगह बनाई है. योकोहामा 47वें, टोक्यो 50वें, और जापान का प्रमुख शहर ओसाका इस लिस्ट में 58वें स्थान पर है.

चीन में शंघाई 109वें, बीजिंग 126वें और गुआंगजौ 132वें स्थान पर है.

दक्षिण कोरिया का सियोल शहर अपनी तेज़-तर्रार जीवनशैली और तकनीकी प्रगति के लिए जाना जाता है. सियोल लिस्ट में 81वें स्थान पर है. दक्षिण कोरिया का बुसान दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यह अपनी अपील और अंतरराष्ट्रीय पेशकशों को बढ़ाने में सक्रिय रूप से निवेश कर रहा है.

रैंकिंग में भारत के शहर कहां हैं?

लिस्ट में भारतीय शहर हैदराबाद 153वें, पुणे 154वें और बैंग्लुरू 156वें स्थान पर हैं.

चेन्नई 161वें स्थान के साथ लिस्ट में चौथा भारतीय शहर है, इसके बाद मुंबई 164वें स्थान पर है. वहीं कोलकाता 170 और नई दिल्ली 172वें स्थान पर है.

अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा के शहरों की रैंकिंग

ब्रिटेन के शहर लंदन ने 45वां स्थान हासिल किया है, उसके बाद एबरडीन 49वां, एडिनबर्ग 51वां, ग्लासगो 54वां, बर्मिंघम 60वां और बेलफास्ट ने 67वां स्थान हासिल किया है.

कनाडा का वैंकूवर 8वें स्थान पर है. वैंकूवर अपने निवासियों को आउटडोर मनोरंजन और महानगरीय जीवन का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करता है.17वें स्थान पर टोरंटो, समावेशिता और विविधता के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाला एक वैश्विक आर्थिक केंद्र है.

अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को 37वें स्थान पर है. सैन फ्रांसिस्को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए एक वैश्विक केंद्र बना हुआ है. न्यूयॉर्क 40वें स्थान पर है वहीं बोस्टन 41वें स्थान पर और होनोलूलू 42वें स्थान पर है.

अफ्रीका महाद्वीप में पोर्ट लुइस ने किया टॉप

मर्सर सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अफ्रीकी देशों में मॉरीशस देश का शहर पोर्ट लुइस जीवन स्तर की सर्वोत्तम गुणवत्ता और अफ्रीका में सबसे सुरक्षित शहर विश्व स्तर पर 88वें स्थान पर है. इसके बाद सेशल्स की राजधानी विक्टोरिया है, जो रैंकिंग में 98वें स्थान पर है.

रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कई शहर शामिल हैं, जिनमें केप टाउन (102वां), जोहान्सबर्ग (105वां) और डरबन (110वां) शामिल हैं. उच्च गुणवत्ता वाले जीवन स्तर वाले अफ्रीका के अन्य शहरों में रबात, मोरक्को (127वां), ट्यूनिस, ट्यूनीशिया (131वां) और कैसाब्लांका, मोरक्को का (136वां) स्थान है.

कम गुणवत्ता वाले स्थानों में कई अफ्रीकी शहर एन'जामेना (चाड), बांगुई (सेंट्रल अफ्रीकी गणराज्य) और खार्तूम (सूडान) शामिल हैं, जो क्रमश 236वें, 239वें और 241वें स्थान पर हैं.

मिडिल ईस्ट के शहरों की सूची में दुबई 79 स्थान पर

मिडिल ईस्ट में दुबई 79वें स्थान पर और अबू धाबी 84वें स्थान पर है. ये शहर अपने आधुनिक बुनियादी ढांचे और कई देशों के प्रवासी समुदायों के लिए प्रसिद्ध हैं.

हालांकि, जैसे-जैसे दुबई तेजी से निर्माण और शहरीकरण का अनुभव कर रहा है, उसे कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा है जैसे कि ट्रैफिक, जलवायु परिवर्तन की चिंताएं जैसे वायु प्रदूषण का बढ़ता स्तर आदि.

यमन का शहर सना, जीवन गुणवत्ता की सूची में 238वें पायदान पर आता है. इसके अलावा, बगदाद (इराक) 240वें स्थान पर है, जो अपने बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण करना चाहता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×